मुंबई । जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म केसरी: चैप्टर 2 रिलीज हो चुकी है। अभिनेता अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म में अनन्या पांडे अहम भूमिका में हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेता चंकी पांडे ने बेटी के लिए पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें अनन्या पर गर्व है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर चंकी पांडे ने मुर्गी और अंडे का उदाहरण देते हुए प्रीमियर नाइट में शामिल होने के लिए आभार जताया और कहा कि उन्हें अनन्या पर गर्व है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ पहले क्या आया मुर्गी या अंडा? सिनेमैटिक वंडर ‘केसरी 2’ प्रीमियर नाइट का हिस्सा बनने के लिए अनन्या पांडे आप पर मुझे गर्व है।” 13 अप्रैल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म में अनन्या पांडे अपने करियर में निभाए गए अब तक के एकदम अलग किरदार में नजर आई। वह पहली बार पर्दे पर इस तरह की गंभीर भूमिका में दिखेंगी।
‘केसरी 2’ में अनन्या पांडे ने वकील दिलरीत गिल का किरदार निभाया है, जो जलियांवाला हत्याकांड के वक्त अहम भूमिका निभाती हैं। फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो कोर्ट रूम में जलियांवाला का सच दुनिया के सामने लाने और ब्रिटिश राज के खिलाफ दहाड़ते नजर आएंगे। वहीं, आर माधवन वकील नविल मेककिनले के किरदार में हैं, जो ब्रिटिश राज की ओर से कोर्ट में अक्षय का सामना करते हैं।
फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है, जिसका मतलब है कि फिल्म में ऐसे दृश्य हैं, जो केवल 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के दर्शकों के देखने के लिए ही सही माने गए हैं। जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने फिल्म के कुछ दृश्यों में भी बदलाव किए। फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे, 16 मिनट है। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है।
- Advertisement -
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.