Sunday, November 9, 2025

डबल एविक्शन ने बढ़ाया ड्रामा! नेहल के साथ बाहर हुआ ये खिलाड़ी, फैंस बोले– ‘यकीन नहीं हो रहा!’

- Advertisement -

मुंबई: बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब इस बार के वीकेंड का वार में दर्शकों को एक बड़ा झटका लगा है। शो के दो कंटेस्टेंट एक साथ शो को अलविदा कह गए। रियलिटी शो में बसीर अली और नेहल चुडासमा को सरप्राइज डबल एविक्शन के साथ बाहर होना पड़ा। इस डबल एविक्शन से हर कोई हैरान रह गया।

बसीर के एविक्शन ने किया हैरान
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार के हालिया एपिसोड में एक नहीं बल्कि दो एविक्शन हुए। इस एपिसोड में सबसे कम वोट पाने वाले दोनों कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जो इस सीजन का दूसरा डबल एलिमिनेशन था। नेहल और बसीर के एविक्शन में नेहल के बाहर होने की उम्मीद तो सभी को थी, लेकिन घर में बसीर की दमदार मौजूदगी को देखते हुए उनके बाहर होने से कई दर्शक हैरान रह गए। इस एपिसोड में चार कंटेस्टेंट गौरव, बसीर, प्रणीत और नेहल डेंजर जोन में थे। आखिरकार गौरव और प्रणीत बच गए, जबकि बाकी दो ने विदाई ले ली।

उतार-चढ़ाव वाला रहा नेहल का सफर
घर में नेहल का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा, जिसकी वजह से अक्सर साथी प्रतियोगियों और यहां तक कि खुद सलमान खान की भी आलोचना हुई। एक एपिसोड में होस्ट ने कथित तौर पर अमाल मलिक से कहा था कि नेहल ने खेल में उनके साथ छेड़छाड़ की है, इस कमेंट ने फैंस के बीच चर्चा का विषय बना दिया। पहले ऐसी अफवाहें थीं कि एक बेदखल प्रतियोगी किसी गुप्त कमरे में जा सकता है, लेकिन अंततः इस ट्विस्ट को रद्द कर दिया गया। बाद में निर्माताओं ने पुष्टि की कि बसीर और नेहल दोनों हमेशा के लिए प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में मीका सिंह और सोनाक्षी सिन्हा गेस्ट के तौर पर नजर आए।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news