Saturday, January 17, 2026

Deepika Padukone: कभी “पठान” तो कभी ‘प्रोजेक्ट K ‘ को लेकर जन्मदिन पर ट्रेंड करती रही हैं दीपिका पादुकोण

5 जनवरी यानी गुरुवार को फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का जन्म दिन है. अपना 37वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं. जहां आज दीपिका के फैंस और सेलेब्स उन्हें सुबह से ही सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दे रहे है. वहीं सुबह से वो अलग अलग वजह से ट्रेंड भी कर रही है.

पठान के गाने “बेशर्म रंग” से कई सीन पर चली सेंसर की कैंची

गुरुवार सुबह से ही #Pathan #shahrukhkhan #deepika ट्रेंड कर रहा था. खबर थी कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने ‘पठान’ में 10 से ज्यादा कट लगाने की बात कही है.
ख़बर है कि शाहरुख और दीपिका (Deepika Padukone) के विवादित और हिट गाने ‘बेशरम रंग’ से सेंसर बोर्ड ने दीपिका के गोल्डन बिकिनी में साइड पोज और क्लोज सीन्स को हटाने के लिए कहा है. इतना ही नहीं गाने में ‘बहुत तंग किया’ लिरिक्स पर लगाये गए दीपिका के क्लोज सीन्स को बोर्ड ने हटाने के निर्देश दिए है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि दीपिका (Deepika Padukone) की विवादित ऑरेंज बिकिनी पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है कि नहीं.

ये भी पढ़ें-मौत का कुंआ देख बोले अक्षय कुमार-काश मैं कह पाता ‘इसे शादी कहते हैं’

YRF ने “पठान” से दीपिका का नया लुक किया लॉन्च

गुरुवार को YRF ने दीपिका (Deepika Padukone) के जन्मदिन को खास बनाते हुए उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पठान’ का एक नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में दीपिका पादुकोण एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं. पोस्टर में दीपिका हाथ में बंदूक थामे नजर आ रही हैं. इस पोस्टर को यशराज फिल्म्स ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है. साथ ही इस पोस्ट में लिखा है, ‘वह यह सब कर सकती है! यहां प्रस्तुत है पठान से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का उग्र, एक्शन अवतार उनके जन्मदिन पर! हमारी तरफ से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं…. पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है.’

‘प्रोजेक्ट K’ का पोस्टर हुआ लॉन्च

वहीं दीपिका के जन्मदिन पर साउथ इंडस्ट्री से भी उन्हें एक बेहद खास तोहफा मिला. प्रभास के साथ उनकी आगामी फिल्मों का एक लुक आज उनके प्रशंसकों को देखने को मिला. आपको बता दें दीपिका- प्रभास की इस फिल्म का नाम ‘प्रोजेक्ट K ‘ है. अब इससे उनका लुक सामने आ गया है, जो प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है. वैजयंती मूवीज ने ट्विटर पर दीपिका (Deepika Padukone) का एक पोस्टर साझा किया है. वैजयंती मूवीज वो प्रोडक्शन हाउस है जो दीपिका की प्रभास के साथ इस फिल्म को बना रहा है. पोडक्शन हाउस ने अपने पोस्ट में लिखा, “प्रोजेक्ट K” की टीम की तरफ से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. पोस्टर में दीपिका की पीठ नज़र आ रही है और साथ में दिख रहा है उनका अलग हेयर स्टाइल. इसके सा¬थ ही पोस्टर पर लिखा है ‘अंधेरे में एक आशा.

तो दीपिका को टीम भारत नउ की ओर से भी जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. उम्मीद है ये साल उनके लिए हिट फिल्मों का गुलदस्ता लेकर आएगा. इसके साथ ही 25 जनवरी को रिलीज़ हो रही पठान फिल्म के लिए भी बेस्ट ऑफ लक

Latest news

Related news