Saturday, January 17, 2026

Deepika Padukone: ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन के साथ ऑस्कर 2023 में बतौर कॉ-प्रेज़ेंटर नज़र आएंगी दीपिका

ऑस्कर 2023 में एक और कामयाबी भारत के हाथ लगी है. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ऑस्कर 2023 में बतौर प्रेजेंटर नज़र आएंगी.
गुरुवार की रात दीपिका (Deepika Padukone) ने खुद इंस्टाग्राम पर सभी प्रस्तुतकर्ताओं के नाम के साथ एक पोस्ट साझा की. पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “#oscars#oscars95।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

कौन-कौन है दीपिका (Deepika Padukone) के साथ कॉ-प्रेज़ेंटर

कॉ-प्रेज़ेंटर की सूची में ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, रिज अहमद, एमिली ब्लंट, ग्लेन क्लोज़, ट्रॉय कोत्सुर, ड्वेन जॉनसन, जेनिफर कोनेली, सैमुअल एल जैक्सन, मेलिसा मैककार्थी, जो सलदाना, डॉनी येन, जोनाथन मेजर्स और क्वेस्टलोव भी शामिल हैं.

बधाई की शुभकामनाओं से बार गया सोशल मीडिया

कुछ ही समय में नेटिज़ेंस ने दीपिका (Deepika Padukone) के कमेंट सेक्शन को बधाई की शुभकामनाओं से भर दिया.
अभिनेत्री नेहा धूपिया ने टिप्पणी की, “दीपू आपको देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.” वहीं दीपिका (Deepika Padukone) की बहन अनीशा पादुकोण ने “बूम” लिख उनको बधाई दी. दीपिका के पति रणवीर ने कमेंट सेक्शन में ताली बजाने वाले इमोजी पोस्ट किए.

ऑस्कर (oscars 2023) में भारत के लिए यह एक खास साल है

आपको बता दें 95वां अकादमी पुरस्कार 12 मार्च (भारत में 13 मार्च) को लॉस एंजिल्स के डॉली थिएटर में आयोजित किया जाएगा. ऑस्कर में भारत के लिए यह एक खास साल है. इस बार, केवल एक नहीं, बल्कि तीन महत्वपूर्ण भारतीय फिल्में प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड्स 2023 के नामांकन के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं.
आरआरआर नृत्य गीत नाटू नाटू के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत की सूची में है, आपको याद होगा इस वर्ष की शुरुआत में नाटू नाटू को इसी श्रेणी में गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता था.
वहीं शौनक सेन की ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म और गुनीत मोंगा की द एलिफेंट व्हिस्परर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए नॉमिनेट किया गया है.

ये भी पढ़ें-Shahrukh Khan: शाहरुख खान की सुरक्षा में सेंध, दो युवक दीवार फांद कर…

Latest news

Related news