Friday, October 24, 2025

‘एमएसवीजी’ में पहली बार साथ नजर आएंगे चिरंजीवी और वेंकटेश, मेकर्स ने किया ग्रैंड वेलकम

- Advertisement -

मुंबई: साउथ सिनेमा इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता चिरंजीवी की आगामी फिल्म ‘मन शंकर वरप्रसाद गरु’ (एमएसवीजी) को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। इस फिल्म में अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती भी दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे। इस बात की पुष्टि की खुद चिरंजीवी ने एक पोस्ट के जरिए दी है। जानिए उन्होंने क्या लिखा।

फिल्म का एक वीडियो क्लिप शेयर कर दी जानकारी
अभिनेता चिरंजीवी ने आगामी फिल्म 'एमएसवीजी' का एक क्लिप अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया है। इस 37 सेकेंड के वीडियो में वेंकटेश दग्गुबाती खास अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिर आगे दिखता है कि दोनों अभिनेता वेंकटेश और चिरंजीवी एक साथ गले मिलते हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए चिरंजीवी ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, ‘मेरे प्रिय मित्र वेंकटेश दग्गुबाती का ‘मन शंकर वरप्रसाद गरु’ परिवार में स्वागत है।’

मकर संक्रांति के अवसर पर रिलीज होगी फिल्म
‘मन शंकर वरप्रसाद गरु’ फिल्म साल 2026 में मकर संक्रांति के अवसर पर रिलीज होगी। यानी कि ये फिल्म जनवरी 2026 के आस-पास रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। 

फिल्म के बारे में 
अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित एमएसवीजी यानी ‘मन शंकर वरप्रसाद गरु’ में चिरंजीवी और नयनतारा मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि वेंकटेश फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म अनिल की पिछली फिल्मों की तरह एक कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है। एमएसवीजी की पहली झलक में चिरंजीवी सूट पहने और सुरक्षाकर्मियों के साथ दिखाई दे रहे थे। फिल्म का नाम चिरंजीवी के असली नाम शिवशंकर वरप्रसाद पर रखा गया है। यह अनिल की चिरंजीवी के साथ पहली फिल्म है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news