Friday, November 28, 2025

chaand chakor सीरीज का ट्रेलर हुआ रिलीज़, ट्रेलर ने जीता लोगों का दिल

- Advertisement -

मनोरंजन डेस्क :  भोजपुरी की एक प्यार भरी शानदार कहानी पर आधारित वेब सीरीज “chaand chakor” का ट्रेलर आउट हो गया है. बताया जा रहा है कि यह सीरीज इसी 10 नवंबर को रिलीज होगी. इस सीरीज के ट्रेलर का रनिंग टाइम 2 मिनट 40 सेकंड है जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस सीरीज के निर्देशक नीरज सिन्हा और निर्माता रमेन्द्र कुमार सहनी हैं. उन्होंने एक बेहतरीन सीरीज बनाने की कोशिश की है. इसका स्क्रीनप्ले लाजवाब है, जिस वजह से इसका ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद भी आ रहा है.

chaand chakor
                  chaand chakor

“chaand chakor” का ट्रेलर हुआ रिलीज़

यह कहानी शुरू होती है एक एक्शन से जिसमें हरि नाम का युवक पुलिस वाले को गोली मारता नज़र आ रहा है. हरि और मिलन के इर्द गिर्द इस सीरिज की कहानी घूमती नज़र आ रही है. जिसमें परिस्थिति कुछ ऐसी होती है कि हरि, मिलन से कहता है कि जिस तरह चाँद को चकोर नहीं मिल सकता है, उसी तरह हरि मिलन भी नहीं हो सकता है. इस सीरिज में कई ऐसे इंट्रेस्टिंग पहलु हैं जो ट्रेलर के माध्यम से आपको नज़र आएंगे, जो लोगों के बीच उत्सुकता बढ़ाता है.

इस सीरिज का निर्माण बेहद खूबसूरत तरीके से हुआ है. इसमें भले ही कोई बड़े नाम के कलाकार नज़र नहीं आये हैं लेकिन सभी कलाकारों ने शानदार भूमिका निभाई है और यह फिल्म के ट्रेलर में बखूबी देखने को मिल रहा है. सीरीज का ट्रेलर बहुत ज़बरदस्त है, अब सीरिज कैसी होगी, इसके लिए 10 नवंबर तक इंतज़ार करना होगा. यह चाँद चकोर सीरीज AVN फिल्म्स OTT पर रिलीज होगी.

इस सीरीज के शानदार कलाकार

आपको बता दें कि वेब सीरीज “चांद चकोर” में मनोज कुमार राव, स्मृति कश्यप, मनोहर तेली, सत्यम, रौशन आर्या, पिंकी सिंह, अरविंद कुमार, यादव विकास राज मुख्य भूमिका में हैं. इस सीरीज के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. निर्माता रमेंद्र कुमार सहनी हैं, जबकि सह निर्माता गीता कुमारी हैं और निर्देशक नीरज सिन्हा हैं.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news