Wednesday, January 28, 2026

BLOODY ISHQ का मुहूर्त 17 दिसंबर को रांची में,सुधा सिने मूवीज के बैनर तले बन रही है फिल्म

मनोरंजन डेस्क :  सुधा सिने मूवीज की ‘BLOODY ISHQ’ का शानदार मुहूर्त होने जा रहा है. ये मुहुर्त सहयोगी ओ टी टी चैनल वॉउ सिनेमा की पहली सालगिरह के अवसर 17 दिसंबर 2023 को वॉउ सिनेमा लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड्स 2023 समारोह में किया जा रहा है. ब्लडी इश्क (मर्डर मिस्ट्री) में संजय मौर्य और प्रिया राजपूत की मुख्य भूमिकाएं हैं.

Bloody Ishq
          Bloody Ishq

BLOODY ISHQ के कलाकार 

शाना भट्टाचार्य, देवेश खान, अली खान ,हेमंत बिरजे, प्रियंका ठाकुर, श्रीपदा डे, अहमद खान और राजीव सिंह अन्य कलाकार हैं. निर्माता शबनम राज की इस फिल्म की कथा और निर्देशन प्रभात राज कर रहे हैं.पटकथा और संवाद पी .के अनूप का है .डी.ओ .पी.संदीप गुप्ता और भास्कर डोरनाला हैं. संजीव देव चौधरी और प्रभात राज के गीतों को अपूर्वा बनर्जी संगीतबद्ध करेंगे.

ये भी पढ़े: Madhubani: मधुबनी में एक लड़के की ईंट से कूच-कूचकर निर्मम तरीके से…

 

Latest news

Related news