Tuesday, July 22, 2025

Bhojpuri Film Sautan का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 29 जून को, देखिए विक्रांत सिंह राजपूत, रितु सिंह और संचिता बनर्जी की फिल्म “सौतन”

- Advertisement -

Bhojpuri Film Sautan : वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस प्रेजेंट सुपर स्टार विक्रांत सिंह राजपूत, रितु सिंह, संचिता बनर्जी और देव सिंह की फिल्म “सौतन” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 29 जून 2024 को भोजपुरी सिनेमा पर होगा. भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री का सबसे अधिक देखा जाने वाला चैनल है, जिस पर निर्माता प्रदीप सिंह, विनय सिंह, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह और निर्देशक अजय कुमार झा की फिल्म “सौतन” का प्रसारण संध्या 6 बजे से 29 जून को होगा. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. आप इस फिल्म को दंगल एप्प पर भी देख सकते हैं.

Bhojpuri Film sautan ट्रेलर ने मचाया धूम 

ज्ञात हो कि फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है और प्रशंसक बेसब्री से इसके प्रीमियर का इंतजार कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर फैंस ने अपनी उत्सुकता और प्यार को जाहिर करते हुए ढेर सारी पोस्ट्स और कमेंट्स किए हैं. फिल्म को लेकर निर्माता प्रदीप कुमार ने कहा कि  “सौतन एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ देगी. विक्रांत, रितु और संचिता ने अपने-अपने किरदारों को बखूबी निभाया है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे. इस 29 जून को शाम 7:00 बजे, अपने परिवार और दोस्तों के साथ बैठें और “सौतन” के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर का आनंद लें. इस अद्भुत फिल्म को मौका निकाल कर जरुर देखे .

 फिल्म सौतन की स्टार कास्ट 

आपको बता दें कि फ़िल्म “सौतन” में  विक्रांत सिंह राजपूत, रितु सिंह, संचिता बनर्जी, देव सिंह, श्वेता वर्मा, ललित उपाध्याय, कंचन मिश्रा, जे नीलम, रंभा साहनी, चाहत राज मुख्य भूमिका में हैं. लेखक अरबिन्द तिवारी, संगीतकार मुन्ना दुबे, गीतकार प्यारेलाल यादव, मुन्ना दुबे और शेखर मधुर हैं. फिल्म के कार्यकारी निर्माता अनवर विरानी और कमल यादव हैं . पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news