Monday, July 7, 2025

महाकाल के दर्शन को पत्नी संग उज्जैन पहुंचे अरिजीत सिंह, भस्म आरती में हुए शामिल

- Advertisement -

उज्जैन । गायक अरिजीत सिंह पत्नी कोयल रॉय के साथ रविवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

अरिजीत सिंह शनिवार को लाइव कॉन्सर्ट के लिए इंदौर पहुंचे थे। लाइव कॉन्सर्ट के बाद वह रविवार की सुबह लगभग चार बजे पत्नी के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे, जहां वह भक्ति में लीन नजर आए। अरिजीत सिंह नारंगी रंग के कुर्ते में नजर आए, वहीं उनकी पत्नी ने लाल रंग की साड़ी पहन रखी थी।

आकाश पुजारी ने पूजन संपन्न कराया। दोनों माथे पर महाकाल का अष्टगंध लगाए दिखे। सामने आए वीडियो में अरिजीत नंदी हॉल में हाथ जोड़कर ध्यान लगाए बैठे नजर आए। चांदी द्वार से दर्शन-पूजन कर उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया। दर्शन-पूजन के पश्चात पुजारी ने गायक और उनकी पत्नी को लाल रंग का पटका प्रसाद स्वरूप भेंट किया।

महाकाल के दर्शन को उज्जैन पहुंचने वाले सितारों की लिस्ट काफी लंबी हो चुकी है। शनिवार को अनुपमा सीरियल से प्रसिद्ध हुई अभिनेत्री रूपाली गांगुली महाकालेश्वर के शरण में पहुंचीं। यहां पर उन्होंने अपने बेटे के साथ बाबा का दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सुव्यवस्था के लिए मंदिर प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि बाबा की कृपा से उन्हें अनुपमा का प्रोजेक्ट मिला।

महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती लोकप्रिय है और इसमें शामिल होने के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु उज्जैन आते हैं। भस्म आरती का काफी पौराणिक महत्व है। आरती में श्मशान से लाई गई चिता के भस्म से भगवान शिव का श्रृंगार किया जाता है। चिता भस्म के अलावा इसमें गोहरी, पीपल, पलाश, शमी और बेल के लकड़ियों की राख को भी मिलाया जाता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भस्म आरती के दौरान महिलाएं सिर पर घूंघट या ओढ़नी डाल लेती हैं। मान्यता है कि उस वक्त महाकालेश्वर निराकार स्वरूप में होते हैं, इसलिए महिलाओं को आरती में शामिल न होने और न ही देखने की अनुमति होती है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news