Tuesday, January 27, 2026

अखंडा 2 बॉक्स ऑफिस हिट, धुरंधर से आगे निकली, जानें कमाई के आंकड़े

Akhanda 2 Release :  साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नामी एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म अखंडा 2 सिनेमाघरों में आखिरकार रिलीज कर दी गई. फिल्म पहले रणवीर सिंह की धुरंधर के साथ आने वाली थी लेकिन किसी कारणवश इसकी रिलीज को स्थगित कर दिया गया था . अब एक हफ्ते के बाद इसे रिलीज कर दिया गया है और इसके आते ही बॉक्स ऑफिस पर हलचल मच गई है. फिल्म की कमाई के पहले दिन के आंकड़े आ गए हैं और ये चौंकाने वाले हैं. इसका कलेक्शन काफी अच्छा जा रहा है और फिल्म ने ओपनिंग डे की कमाई के मामले में धुरंधर को भी पीछे छोड़ दिया है .

फिल्म को एडवांस बुकिंग से काफी फायदा मिला है और फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन ही सबकुछ बयां कर रहा है.  इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही कोहराम मचा दिया है . धुरंधर की रिलीज का भी इस फिल्म पर कोई असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है. आइए जानते हैं कि फिल्म का अब तक का कलेक्शन कितना हो गया है |

Akhanda 2 Release : ओपनिंग डे पर अखंडा 2 ने कितने कमाए?

अखंडा 2 फिल्म की बात करें को इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही अपनी जबरदस्त कमाई से एक बार फिर से बता दिया कि नंदमुरी बालकृष्ण का साउथ में क्या जलवा है| रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 8 करोड़ रुपए कमा लिए थे. इसके बाद फिल्म को पहले दिन भी अच्छी-खासी ऑडियंस मिली और इसका कलेक्शन 22 करोड़ रुपए रहा है. इस लिहाज से फिल्म की पहले दिन की कुल कमाई की बात करें तो इसका कलेक्शन 30 करोड़ रुपए हो चुका है |

आते ही धुरंधर का खेल किया तमाम

अखंडा 2 ने काफी शानदार कलेक्शन किया और आते ही रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इसका मतलब कि आने वाले समय के लिए नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म अखंडा 2 को हल्के में लेना ठीक नहीं और ये धुरंधर समेत अन्य फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर गेम बिगाड़ सकती है| सभी की नजरें अब इस फिल्म के पहले वीकेंड के कलेक्शन पर टिकी हुई हैं. फिल्म रिपोर्ट्स के मुताबिक 120 करोड़ रुपए के बजट में बनी है और जहां तक अनुमान है ये फिल्म अपने पहले वीकेंड में ही अपना बजट पार कर ले जाएगी. साथ ही अभी तो फिल्म की कमाई के ओपनिंग डे के आंकड़े आने भी बाकी हैं .

Latest news

Related news