Friday, July 11, 2025

कैप्स कैफे पर फायरिंग के बाद बोली कपिल शर्मा की टीम: “हमारे सपनों पर हमला हुआ, लेकिन हम नहीं टूटेंगे”

- Advertisement -

कॉमेडियन कपिल शर्मा के लिए पिछला दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। कनाडा में उनके नए ओपन हुए ‘कैप्स कैफे’ (Kap’s Cafe) पर गुरुवार तड़के एक शख्स ने अचानक गोलियां चला दीं। इस खौफनाक घटना ने न सिर्फ वहां के कर्मचारियों को झकझोर दिया बल्कि दुनियाभर में कपिल शर्मा के फैंस को भी चिंता में डाल दिया है। इस हमले के बाद कैफे की ओर से एक ऑफिशियल बयान जारी किया गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान में टीम ने अपने डर, सदमे और हौसले का जिक्र किया है। उन्होंने साफ किया कि वो इस मुश्किल घड़ी में भी पीछे हटने वाले नहीं हैं।

'सपनों पर हमला, लेकिन हम नहीं टूटेंगे'

'कैप्स कैफे' ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक मैसेज शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'हमने इस कैफे को सिर्फ एक बिजनेस के रूप में नहीं, बल्कि लोगों के लिए एक सुकून भरा कोना बनाने के ख्वाब के साथ खोला था। जहां कॉफी हो, बातचीत हो और गर्मजोशी से भरा माहौल हो। लेकिन उस सपने को गोलियों की आवाज से चीर दिया गया। ये दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे को अब भी पचा नहीं पा रहे हैं, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।'

कैफे की टीम का ऑफिशियल बयान

इस घटना के बाद फैंस और स्थानीय समुदाय की ओर से कैफे को सपोर्ट मिला है। कैफे की टीम ने आगे लिखा, 'आपकी दुआओं, प्रार्थनाओं और संदेशों ने हमारे दिल को छू लिया है। हमें इस कैफे को बनाते समय जो भरोसा आप सभी ने दिखाया, वही आज हमें मजबूत बना रहा है।' इस मैसेज में आगे टीम ने लिखा, 'आइए हम सभी मिलकर इस तरह की हिंसा के खिलाफ एकजुट हों और कैप्स कैफे को फिर से एक खुशहाल और सुरक्षित जगह बनाएं।'

क्या है मामला?

कनाडा में स्थित कैप्स कैफे पर गुरुवार तड़के एक कार में बैठे शख्स ने नौ राउंड फायरिंग की। शुरुआती जांच में शक जताया जा रहा है कि ये हमला खालिस्तानी आतंकी संगठनों से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
 
कपिल ने अभी तक नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

अब तक कपिल शर्मा की ओर से इस हमले पर कोई सीधा बयान नहीं आया है, लेकिन उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि वो बेहद शॉक्ड हैं और अपने स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news