Thursday, January 22, 2026

बादशाह और नोरा फतेही के न्यू सांग बॉडी ऑन मी ने मचाया धमाल,‘एक था राजा’ में जोड़ा मसालेदार ट्विस्ट

मुंबई : नोरा फतेही बॉलीवुड की जानी मानी एक्टर हैं जिनके डांस का हर कोई दीवाना है. इनके डांस मूव्स लोगों के बीच हमेशा चर्चा में रहते है. अब इसी बीच नोरा फतेही और Badshah के नये गाने इन दिनों जमकर चर्चा  हो रही है .वैसे ये तो लोग जानते हैं कि  नोरा काम के मामले में कोई भी रास्ता नहीं छोड़ सकती हैं. बादशाह के म्यूजिक एल्बम ‘एक था राजा’ में उनके साथ काम करते हुए उनका ‘बॉडी ऑन मी’ गाना रिलीज़ हो गया है और यह वाकई में धमाकेदार गाना है. जिसको दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

एक बार फिर म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखते हुए ‘बॉडी ऑन मी’ 2000 के दशक के मसहूर गाने सैक्सोबीट से प्रेरित है. गाने को एलेक्जेंड्रा स्टेन ने गाया था.

इसकी धुनें आपको उस समय में वापस ले जाएगी, जब बादशाह के फ्यूज़न में नए गाने शामिल होते हैं, जो हर जगह के दर्शकों के लिए एक शानदार समय की गारंटी देते हैं. अब यह सोचे बिना हम नहीं रह सकते कि क्या नोरा और बादशाह का कोई म्यूजिक वीडियो होगा?

ये भी पढ़ें: Supaul Bridge Girder Collapse: इलाज, मुआवज़े के लिए दिए निर्देश, जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई-विजय सिन्हा

Latest news

Related news