Friday, October 24, 2025

Aamir khan की बेटी Ira Khan: प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत, मंगेतर संग दिए जबरदस्त पोज़

- Advertisement -

मुंबई: बॉलीवुड के किंग आमिर खान की बेटी Ira khan आज कल शादी को लेकर बहुत चर्चा में चल रही हैं. आमिर खान ने बताया कि उनकी बेटी की शादी मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ अगले साल होगी. शादी भले ही अगले साल हो लेकिन  इरा खान की प्री वेडिंग शूट की शुरुआत हो गयी है. आमिर खान अपनी बेटी इरा  खान की शादी को लेकर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. इसी बीच नूपुर शिखरे और इरा की कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो उनके प्री वेडिंग फंक्शन के दौरान की हैं.

Ira khan: प्री वेडिंग शूट की शुरुआत

लम्बे समय से इरा खान अपने मंगेतर नूपुर शिखरे के साथ शादी को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहीं हैं. बीते साल आयरा खान ने नुपुर शिखरे के साथ सगाई की थी और अब प्री वेडिंग शूट की तैयारियां शुरु हो गयी हैं. लोग अब उनकी शादी का वेट कर रहे हैं. इसी बीच इरा खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मंगेतर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

Ira Khan with Nupur sikhre
Ira Khan with Nupur sikhre

 

मैरुन कलर की मराठी साड़ी खूबसूरत नजर आई Ira khan

ये फोटो आयरा खान के मंगेतर नुपुर के प्री वेडिंग फंक्शन की हैं, जिसमे ये दिनों एक साथ दिख रहे हैं. तस्वीरों में साफ़ साफ़ देखा जा सकता है की आयरा ने मराठी लुक में हैं. आयरा की यह रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

Ira Khan with Nupur sikhre
          Ira Khan with Nupur sikhre

Ira khan की शादी कब होगी

बता दें कि आमिर खान ने मीडिया इंटरव्यू में बताया की उनकी बेटी की शादी कब होगी . आमिर खान ने इस बात को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आमिर खान के मुताबिक इरा खान की शादी  अगले साल जनवरी की शुरुआत में हो जाएगी. 8 से लेकर 9 जनवरी तक शादी के फंक्शन होते रहेंगे. आपको बता दे की पहले नुपुर और इरा कोर्ट मैरिज करेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news