Tuesday, July 22, 2025

Bigg Boss 17 teaser: बिग बॉस में इसबार सिर्फ आंख नहीं, दिखेंगे सलमान और बिग बॉस के 3 रंग

- Advertisement -

बिग बॉस 17 का प्रोमो टीज़र रिलीज़ हो गया है. इस प्रोमो के साथ ही इस चर्चा पर भी विराम लग गया है कि सलमान खान बिग बॉस का 17वां सीज़न करेंगे या नहीं. बिग बॉस 17 के इस टीज़र ने  लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है. टीज़र में सीज़न 17 में आने वाले तीन रोमांचक और नए बदलावों का खुलासा किया गया है.

बिग बॉस के नए सीज़न के साथ वापस आ गए सलमान खान

टीवी का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो, बिग बॉस, अपने रोमांचक 17वें सीज़न के साथ जल्द नज़र आएगा. इस शो के होस्ट सलमान खान ने अपने इस शो से पूरे देश के दिलों पर कब्जा कर लिया है. जैसे ही शो ने शुक्रवार को अपना पहला प्रमोशनल टीज़र जारी किया, सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड करने लगा . टीज़र में सलमान खान तंज कसते हुए कहते हैं, “अब तक अपने बिग बॉस की सिर्फ आंख देखी है, अब दिखेंगे बिग बॉस के तीन अवतार. दिल, दिमाग और दम – अभी के लिए इतना ही, प्रोमो हुआ खत्म.
शुक्रवार को कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर इस दिलचस्प टीज़र को साझा करते हुए लिखा है, “इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिसे देखकर रह जाएंगे आप सब दंग. देखिए #बिगबॉस17 जल्दी ही, सिर्फ #कलर्स पर

टीज़र में सलमान के भी दिखे तीन अवतार

प्रोमो में बिग ब़स के ही तीन रंग नहीं दिखे. बल्की शो के होस्ट सलमान खान भी तीन अलग-अलग अवतार में नज़र आए. टीज़र की शुरुआत सलमान के अंदर आने और दर्शकों से यह कहने से होती है कि अब तक लोगों ने केवल बिग बॉस को ही देखा है, लेकिन सत्रहवें सीज़न में उन्हें उनके तीन अवतार देखने को मिलेंगे. फिर वह एक-एक करके तीनों अवतारों का परिचय देते हैं. सबसे पहले, जब वह गुलाबी रोशनी और दिल के आकार की पत्तियों वाले कमरे का दरवाजा खोलता है तो वह नारंगी कुर्ता-पायजामा में दिखाई देता है. जहां वो पहले अवतार, “दिल (दिल)” की घोषणा करते हैं.
इसके बाद सलमान काली शर्ट और ग्रे ट्राउजर पहने हुए दूसरा दरवाजा खोलते हैं, जिसके साथ उन्होंने काउबॉय हैट और चश्मा पहना हुआ है. वह दूसरे अवतार का परिचय देते हैं, “दिमाग ही दिमाग.” जबकि उनका आखिरी अवतार ‘दम (ताकत)’ है जिसमें सलमान बुलेट-प्रूफ जैकेट पहने दिखाई देते हैं. तीनों अवतारों के इंट्रोडक्शन के बाद सलमान कहते है , “अभी के लिए इतना ही, प्रोमो हुआ ख़तम.”

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur boat accident: नाव हादसे में लापता 12 बच्चों का अबतक कुछ…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news