Tuesday, January 27, 2026

300 करोड़ पार! पांच धुरंधरों की फौज का कमाल, ‘Dhurandhar’ ने एक हफ्ते में बजट निकाल फेंका

Blockbuster Dhurandhar : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपने अब तक के डेढ़ दशक के करियर में कई सारी फिल्मों में काम किया है , जिसमें से कई फिल्में ऐसी भी रही हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है और तगड़ा कलेक्शन किया है. अब इस समय रणवीर सिंह की एक और फिल्म धुरंधर बॉक्सऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है.   फिल्म की कमाई के जो ताजा आंकड़े आ रहे हैं , वो चौंकाने वाले हैं. फिल्म का  कलेक्शन काफी अच्छा जा रहा है और फिल्म को विदेशों से भी काफी फायदा मिल रहा है. इस फिल्म की खुशकिस्मती ये भी है कि इस समय कोई बड़ी फिल्म  सिनेमाघरों में ऐसी नहीं है जो धुरंधर को टक्कर दे सके. इसका फायदा धुरंधर को हो रहा  है.

Blockbuster Dhurandhar : रिलीज के साथ ही फिल्म ने दिखाया कमाल 

धुरंधर की कमाई की बात करें तो फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ही धमाका करना शुरू कर दिया था. वीकेंड में तो फिल्म ने छप्पड़फाड़ कमाई की ही, साथ ही  वीकडेज में अपने फ्लो को बरकरार रखा . आइए जानते हैं कि फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन कितना हो चुका है .

भारत में धुरंधर ने कितनी कमाई की?

फिल्म ने रिलीज के ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रुपए कमाए थे . इसके बाद दूसरे दिन 32 करोड़,  तीसरे दिन 43 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर के झंडे गाड़ दिए. भारत में फिल्म का पहले वीकेंड का नेट कलेक्शन 113 करोड़ रुपए का रहा था. इसके बाद वीकडेज में लगातार फिल्म ने अपने कलेक्शन को मेंटेन रखा और इसकी कमाई भारत में 7 दिनों में 207.25 करोड़ रुपए की हो गई है . फिल्म को लेकर गॉसिप्स बढ़ी है और लोगों की रुचि भी. अब इस फिल्म पर लोगो की दिलचस्पी  पहले के मुकाबले ज्यादा  नजर आ रही है. इस वीकेंड में फिल्म की कमाई में जोरदार इजाफा देखने के लिए मिल सकता है.

कितना हुआ धुरंधर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?

फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 6 दिनों का ग्रॉस कलेक्शन रिपोर्ट्स के मुताबिक 216.25 करोड़ रुपए रहा था, जबकी फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 58 करोड़ रुपए का हो चुका है. इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म की 6 दिनों की कुल कमाई 274.25 करोड़ रुपए थी, जिसमें अगर 7वें दिन की 27 करोड़ की कमाई को जोड़ दिया जाए तो इसका अब तक का कुल कलेक्शन 301.25 करोड़ रुपए की रही है. अब फिल्म अपने 280 करोड़ के बजट के आगे निकल गई है वहीं फिल्म की कमाई का 7वां दिन का ओवरसीज कलेक्शन अभी आना बाकी है. फिल्म को विदेशों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. देखने वाली बात होगी कि इस वीकेंड के ओवरसीज कलेक्शन को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है .

Latest news

Related news