बिहार: विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के भागलपुर कार्य प्रमंडल के सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर श्रीकांत शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों की चल-अचल संपत्ति का खुलासा किया है. इससे संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं. विजिलेंस की टीम ने बुधवार को सुबह 11 बजे भागलपुर के हनुमान नगर क्षेत्र में स्थित श्रीकांत शर्मा के घर और ऑफिस में छापेमारी की.
छह घंटे तक चली छापेमारी
छह घंटे तक चली छापेमारी के दौरान श्रीकांत शर्मा के घर से 97.80 लाख कैश बरामद किए गए. साथ ही पॉलिसी में निवेश सहित 3 राज्यों में 20 जमीन के डीड के कागजात बरामद हुए. इसका मूल्य एक करोड़ सैंतालीस लाख एकतालीस हजार पांच सौ उनहत्तर रुपए है.
विजिलेंस के अनुसार बरामदगी के अलावा श्रीकांत शर्मा और उनके परिजनों के नाम से चेक अवधि में अर्जित की गई 2 करोड़ उनतालीस लाख ग्यारह हजार दो सौ छत्तीस रुपए की अचल संपत्ति और 79 लाख रुपए की चल संपत्ति का पता चला है.
बिहार, झारखंड, उत्तराखंड में भी जमीन
श्रीकांत शर्मा के घर और ऑफिस में तलाशी के दौरान 20 जमीन के डीड के कागजात मिले है। इसमें बिहार के विभिन्न शहरों के साथ ही झारखंड के देवघर और देहरादून में जमीन होने की जानकारी मिली है। निगरानी टीम किस किस माध्यम से संपत्ति बनाई गई है। इसकी जांच कर रही है। फिलहाल सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर श्रीकांत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।