शनिवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर और नारायणपुर जिलों की सीमा पर अबूझमाड़ जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच माओवादी मारे गए और दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. पुलिस (Chhattisgarh Police) ने बताया कि तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
पांच माओवादियों के शव बरामद- Chhattisgarh Police
बस्तर पुलिस की ओर से जारी एक नोट में कहा गया कि, “सुबह 8 बजे से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और माओवादियों के संयुक्त बलों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. अभी तक चल रहे ऑपरेशन में पांच माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं.”
2 पुलिसकर्मी घायल- Chhattisgarh Police
नोट में दावा किया गया है, “ऑपरेशन के दौरान दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दोनों घायल कर्मियों की हालत स्थिर है और उन्हें तत्काल और उन्नत चिकित्सा देखभाल मिल रही है.”
हथियारों का ज़खीरा बरामद- Chhattisgarh Police
पुलिस ने आगे कहा कि घटनास्थल से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. इससे पहले 4 अक्टूबर को नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर इसी तरह की मुठभेड़ के बाद 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे. सुरक्षा बलों ने इस साल बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में कुल 197 माओवादियों को ढेर किया है.
ये भी पढ़ें-VIVIBHA 2024: अगर हम सही रास्ते पर चलें तो भारत 20 साल में…