Wednesday, March 12, 2025

Emmy Awards 2023 : एकता कपूर और वीरदास को एमी अवार्ड्स से किया सम्मानित ,एकता कपूर बनी पहली इंडियन वुमन

न्यूयार्क: इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में इस साल इंडियन कंटेंट क्रियेटर्स का जलवा रहा. बॉलीवुड का मशहूर बिजनेस वुमन एकता कपूर को Emmy Awards 2023 में आवर्ड से नवाजा गया. एकता कपूर भारत की पहली एंटटेनेंट बिजनेस से जुड़ी महिला है जिन्हें Emmy Awards 2023 से सम्मानित होने का मौका मिला है. एकता कपूर के साथ ही स्टेंडअप कॉमेडियन वीर दास को भी Emmy Awards 2023 में सम्मानित किया गया है. अवार्ड्स पाने के बाद एकता कपूर अपनी खुशी जाहिर करते हुए इस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखा है.

Ekta Kapoor Instagram
Ekta Kapoor Instagram

Emmy Awards 2023

न्यूयॉर्क में सोमवार को मशहूर इंटरनेशनल Emmy Awards 2023 समारोह के 51वें एडिशन का आयोजन किया गया, जहां आर्ट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े  दुनियाभर के 14 सितारों को अलग -अलग केटेगरीज में नॉमिनेट किया गया. Emmy Awards 2023 शो में  बॉलीवुड और हॉलीवुड से लेकर ओटीटी प्लेटफार्म के कई सितारों ने इस समारोह में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.एक्टर कॉमेडियन रायस डार्बी ने एमी अवार्ड्स को होस्ट किया, जहां विनर्स की घोषणा की गयी. इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स  इंटरटेमेंट की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान समारोहों में से एक है.

न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले इस शो में इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म की दो सीरीज को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया. शेफाली शाह की बेस्ट सीरीज मानी जाने वाली ‘दिल्ली क्राइम 2’ और वीर दास की कॉमेडी स्पेशल ‘वीर दास: लैंडिंग’ नॉमिनेट किया गया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

 वीरदास और एकता कपूर को मिला Emmy Awards 

वीर दास कॉमेडियन होने के साथ-साथ अभिनेता और संगीतकार भी हैं. उन्हें यह अवार्ड अपनी कॉमेडी शो  ‘वीर दास: लैंडिंग’ के लिए मिला. इस शो के जरिये वीरदास ने अक्सर पॉलिटिकल नजरिए से इंडियन-अमेरिकन कल्चर को इंटरप्रेट करने की कोशिश करते हैं. वीर दास का ये शो OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उलब्ध है.

वही एकता कपूर ने एमी अवार्ड्स को जीत कर इतिहास रच दिया है. एकता कपूर पहली इंडियन वुमन है, जिन्हे आर्ट्स और एंटरटेनमेंट की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान के लिए एमी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया. एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इस अवॉर्ड को जीतने की खुशी जाहिर की है. उन्होंने अवॉर्ड की क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ”मैं एमी अवॉर्ड को घर ले आ रही हूं. ये इंडिया के लिए.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news