Sunday, December 22, 2024

‘Emergency’: कंगना की फिल्म को मिला सेंसर सर्टिफिकेट, पोस्ट कर कहा-जल्द होगी रिलीज की तारीख की घोषणा

अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है. खुद अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, “हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमें अपनी फिल्म इमरजेंसी के लिए सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है, हम जल्द ही रिलीज की तारीख की घोषणा करेंगे. आपके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद”

30 सितंबर को खुल गया था सेंसर सर्टिफिकेट देने का रास्ता

30 सितंबर को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने बॉम्बे हाईकोर्ट को सूचित किया था कि कंगना, जो फिल्म की सह-निर्माता भी हैं, बोर्ड की पुनरीक्षण समिति द्वारा सुझाए गए कट्स से सहमत हैं.
कोर्ट में ये बात फिल्म के सह-निर्माता ज़ी स्टूडियोज की याचिका पर सुनवाई के दौरान बताई गई थी. कोर्ट में ये बात जी स्टूडियोज की याचिका जिसमें फिल्म के लिए सेंसर सर्टिफिकेट जारी करने की मांग की गई थी कि सुनवाई के दौरान बताई गई थी. यह याचिका तब दायर की गई थी, जब फिल्म को लेकर कुछ लोगों ने सिख समुदाय के गलत चित्रण को लेकर इस प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग की थी.

Emergency release को लेकर केस में क्या-क्या हुआ?

26 सितंबर को हुई सुनवाई में फिल्म सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया था कि वह बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर सर्टिफिकेट जारी कर देगा, बशर्ते निर्माता कुछ अनुशंसित कट्स करें.
इससे पहले 19 सितंबर को हुई सुनवाई में कोर्ट की बेंच ने कहा था, “आपको (सीबीएफसी) किसी न किसी तरह से फैसला लेना ही होगा. आपको यह कहने का साहस होना चाहिए कि यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकती. कम से कम तब हम आपके साहस और हिम्मत की सराहना करेंगे. हम नहीं चाहते कि सीबीएफसी तटस्थ रहे.” कोर्ट ने इसके साथ ही ‘ Emergency ‘ के लिए प्रमाणपत्र जारी करने पर फैसला न करने के लिए सीबीएफसी को फटकार भी लगाई थी.
अदालत ने सीबीएफसी को 25 सितंबर तक अपना फैसला लेने का निर्देश दिया था.

ये भी पढ़ें-Bahraich Encounter: “सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए एनकाउंटर कर रही हैं”-अखिलेश यादव

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news