दिल्ली
दिल्ली एयरपोर्ट पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक एयरपोर्ट पर इमरजेंस की घोषणा कर दी गई. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने ये फैसला दिल्ली से दुबई जाने वाली FADEx कंपनी की विमान के टेकऑप के तुरंत बाद लिया. दरअसल ये जानकारी आई कि एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट पक्षी से टकरा गया है. इसके बाद तुरंत एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दिया गया.
Full emergency declared at Delhi airport after Dubai bound FedEx aircraft suffers bird-hit soon after take-off: Airport official
— ANI (@ANI) April 1, 2023
हादसा सुबह दस बजे के करीब हुआ. एयरपोर्ट पर 10 बजे से 11 बजे क बीच संपूर्ण एमरजेंसी लगाया गया था. कार्गो विमान से पक्षी के टकरा जाने के बाद किसी भी तरह की आपात स्थित से निबटने के लिए इमरजेंसी घोषित की गई. विमान टेकऑफ के थोड़ी देर बाद ही पक्षी से टकरा गया. आनन फानन में बिमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिग कराई गई. एंबुलेंस बुला लिया गये. अतिरिक्त सुरक्ष तैनात की गई . फिलहाल हालात सामान्य हैं और एक बार फिर से सामान्य अपरेशन्स शुरु कर दिये गये हैं