‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में इस बार बहुत कुछ नया देखने को मिला है. और बहुत कुछ विवादित भी लेकिन एक चीज़ जो सब पर भारी पड़ी वो थी जद हदीद और आकांक्षा पुरी की Kiss कंट्रोवर्सी. जिस पर सलमान खान भी जमकर लताड़ लगाते नज़र आये थे और एक हफ्ते बाद ही आकांक्षा को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. जिसके बाद घर से बाहर निकलने के बाद आकांक्षा और ज़द हदीद दोनों ने बिग्ग बॉस की आलोचना की और सलमान के गुस्से को गलत बताया. आकांक्षा ने तो सलमान खान के लिए ये तक कह दिया कि सलमान बायस्ड थे. एक तरफ उनके किसिंग स्टंट का फायदा लाइम लाइट के लिए बिग्ग बॉस ने भी उठाया ऊपर से सलमान ने उनकी परवरिश पर सवाल उठाया जिस पर आकांक्षा काफी गुस्सा हुई. लेकिन जो भी हो इस शो में बेशर्मी की हद ही पार कर दी थी.
जद और आकांक्षा ने एक-दूसरे को शो में टास्क के दौरान फ्रेंच किस किया था. ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में इस एपिसोड को देख लोग भड़क गए थे और दोनों को सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर काफी ट्रोल किया गया. लेकिन इन सब ट्रॉल्लिंग से बेफिक्र फिर एक बार दोनों ने पैपराजी के सामने किस किया है कि दुनिया की उन्हें किसी से कोई फर्क नहीं पड़ता.
दरअसल ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ खत्म हो गया है, लेकिन इस शो के कंटेस्टेंट्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. जद हदीद और आकांक्षा पुरी ने एक बार फिर एक-दूसरे को किस किया है. वीडियो में जद हदीद ने पहले आकांक्षा के गाल पर किस किया और उसके बाद एक्ट्रेस ने भी उन्हें किस करते हुए गले लगा लिया. दोनों को किस करता देख पैपराजी इस पर रिएक्ट करते हुए कहते हें कि एक बार ओर और इस बात को सुनकर दोनों हंसने लगते हैं.
बता दें कि शो में एक-दूसरे को किस करने को लेकर दोनो को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा चुका है, जिसके बाद जद हदीद ने आकांक्षा पुरी को बैड किसर कहा था. इस बात पर आकांक्षा पुरी ने रिएक्ट कर कहा था कि वह सब बस एक टास्क था और हमारे बीच सिर्फ 30 सकेंड किस हुई थी. तो कोई भी मुझे इस तरह नहीं बोल सकता है. शो में सलमान खान ने जद की जमकर क्साल लगते हुए कहा था कि तुम्हारी एक बेटी है और तुम ये सब कर रहे हो. तब जद ने सलमान से माफी मांगी और अपनी बेटी की कसम खाई थी कि अब वह फिर से ऐसा नहीं करेंगे. लेकिन वो कसम घर से बाहर आने तक भी नहीं चली. ये किस भले ही गालों पर थी लेकिन जद का महिलाओं के साथ बर्ताव कभी भी दर्शकों को पसंद नहीं आया. इस पार हाली में जद ने भी खुलकर बात करते हुए कहा कि उन्हें गलत समझा जा रहा है.