इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला के CEO Elon Musk इसी महीने इंडिया आ रहे हैं. अपनी भारत यात्रा के दौरान एलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. साथ ही खबर है कि एलन मस्क देश में निवेश और एक नई फैक्ट्री खोलने की योजना की अनाउंसमेंट कर सकते हैं.
एलन मस्क पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
खबरों के मुताबिक, एलन महीने के लास्ट वीक में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. इसी दौरान उनके साथ कई अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे. एलन मस्क के दौरे की पुष्टि करने के लिए टेस्ला को ईमेल भेजा गया था, लेकिन अभी तक उसका कोई जवाब नहीं आया है. पिछले साल जून में मस्क ने मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी. उस समय एलन मस्क ने कहा था कि 2024 में भारत यात्रा करने की योजना बनाई है. साथ ही कहा था कि Tesla जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी.
Looking forward to meeting with Prime Minister @NarendraModi in India!
— Elon Musk (@elonmusk) April 10, 2024
आपको बता दें कि उनकी आगामी भारत यात्रा से कुछ सप्ताह पहले सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति की अनाउंसमेंट की है. इसके तहत देश में न्यूनतम 50 करोड़ डॉलर के निवेश के साथ निर्माण इकाइयां स्थापित करने वाली कंपनियां को आयात शुल्क में रियायतें दी जाएंगी. इसका मोटिव Tesla जैसी प्रमुख वैश्विक कंपनियों को आकर्षित करना है.
अंबानी के साथ बड़ी डील की तैयारी
ख़बरों के मुताबिक, टेस्ला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ भी बातचीत चल रही है. बातचीत अभी चल रही हैं और इसकी चर्चा पिछले एक महीने से चल रही है. इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला भारत में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करना चाहती हैं. एलन मस्क ने कहा था कि भारत में भी इलेक्ट्रिक कारें होनी चाहिए जैसे कि दूसरे देश में इलेक्ट्रिक कारें हैं.