महबूब नगर ( Telangana) : विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से पहले ही बीजेपी ने चुनावी राज्यों में घोषणाओं के झड़ी लगा दी है. छत्तीसगढ़ के दौरे के बाद आज रविवार को प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना Telangana में है, जहां उन्होंने राज्य को 13 हजार 500 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. प्रधानमंत्री मोदी ने Telangana के महबूबनगर में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone of multiple developmental projects worth more than Rs 13,500 crore, in Mahabubnagar, Telangana. pic.twitter.com/arQIi3Vjrd
— ANI (@ANI) October 1, 2023
Telangana के महबूबनगर में रेल परियोजनाओं की नींव रखी
महबूबनगर के कृष्णा स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हैदराबाद (काचीगुडा) – रायचूर – हैदराबाद (काचीगुडा) ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई. इस रेलपरियोना के जरिये रेलवे के द्वारा हैदराबाद, रंगारेड्डी, महबूबनगर और नारायणपेट जिलों को जोड़ा जायेगा पीएम मोदी ने कहा कि ये सेवा महबूबनगर और नारायणपेट के पिछड़े जिलों के कई नए क्षेत्रों में पहली बार रेल कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिससे क्षेत्र में छात्रों, दैनिक यात्रियों, मजदूरों और स्थानीय हथकरघा उद्योग को लाभ होगा.
#WATCH | Mahabubnagar, Telangana: PM Narendra Modi flags off the inaugural Hyderabad (Kacheguda) – Raichur – Hyderabad (Kacheguda) train service from Krishna station via video conferencing. pic.twitter.com/Z0HA9QRRBG
— ANI (@ANI) October 1, 2023
Telangana में पीएम मोदी – नवरात्रों से पहले नारी शक्ति की पूजा
योजनाओं के हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होने कहा कि देस में त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है. नवरात्रि आने वाली है , लेकिन हमने नवरात्री शुरु होने से पहल ही संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित करके ‘शक्ति’ की पूजा कर दी है और संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 को पारित कर दिया है.
#WATCH | Mahabubnagar, Telangana: PM Modi says, "The season of festivals has started. Navratri is about to begin but by passing the Women's Reservation Bill in the Parliament, we established the emotion of worshipping 'Shakti' before it… Today, in Telangana, many projects are… pic.twitter.com/ApNRzoSJTb
— ANI (@ANI) October 1, 2023
Telangana में रखी गई पांच बड़े प्रोजेक्ट की नींव
पीएम ने कहा कि आज तेलंगाना में कई परियोजनाएं लॉन्च की गई हैं,मैं तेलंगाना को 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं. इन परियोजनाओं के जरिये कई ऐसी सड़कों को कनेक्टिविटी दी जायेगी जिससे लोगों के जीवन में बड़े बदलाव लाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के माध्यम से, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र तक आवागमन सुविधाजनक होने जा रहा है. इससे इन तीन राज्यों में व्यापार, पर्यटन और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. इस कॉरिडोर में आर्थिक केंद्रों की पहचान की गई है. एक विशेष आर्थिक क्षेत्र, पांच मेगा फूड पार्क , चार मछली पकड़ने वाले समुद्री खाद्य क्लस्टर, तीन फार्मा और मेडिकल क्लस्टर और एक कपड़ा क्लस्टर बनाने की परियोजना की नीव रखी गई है.
मोदी सरकार ने किया हल्दी बोर्ड का गठन
प्रधानमंत्री मोदी ने महबूबनगर में भाषण के दौरान कहा कि तेलंगाना Telangana में भारत में तंलंगाना में हल्दी प्रमुख रुप से उपयाजा जाता है. यहां से हल्दी का निर्यातक भी होता है. यहां के किसान भारी मात्रा में हल्दी का उत्पादन करते हैं. कोविड के बाद, हल्दी के बारे में जागरूकता बढ़ी है और विश्व भर में हल्दी की मांग भी बढ़ी है. आज यह महत्वपूर्ण है. हमें पेशेवर रूप से इसकी खेती पर अधिक ध्यान देना चाहिये और उत्पादन से निर्यात तक हल्दी की कीमते तय करन चाहिये. पीएम मोदी ने कहा कि हल्दी किसानों की आवश्यकता और भविष्य के अवसरों को देखते हुए केंद्र ने एक राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड स्थापित करने का निर्णय लिया है.