Thursday, February 6, 2025

चुनाव आयोग का अखिलेश यादव को नोटिस, मुस्लिम मतदाताओं के नाम हटाने के आरोप को सिद्ध करने कहा

चुनाव आयोग ने समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव को नोटिस भेजा है. आयोग ने अखिलेश यादव के उन बयानों को संज्ञान में लेते हुए ये नोटिस भेजा है जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया था कि उसने बीजेपी के इशारे पर यूपी चुनाव से पहले यूपी विधानसभा के लगभग सभी क्षेत्रों से मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं के 20,000 नाम जानबूझकर हटा दिए है.

अखिलेश यादव ने ये बयान कई सार्वजनिक मंचों से दिया था. अब इस बयान पर चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को 10 नवंबर 2022 तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है. आयोग ने कहा है कि एसपी प्रमुख अपने आरोपों के समर्थन में विवरण पेश करें ताकि उसपर आवश्यक कार्रवाई की जा सके. आयोग ने कहा है कि अगर उन्हें इतनी बड़ी संख्या में नाम हटाए जाने का की जानकारी है तो वो उसे चुनाव आयोग को दें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news