नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद एसबीआई ने जो लिस्ट चुनाव आयोग को सौंपी थी उसे चुनाव आयोग ने सार्वजनिक कर दिया है. चुनाव आयोग ने EC Electoral Bond से संबंधित सारी जानकारी अपने वेबसाइट पर डाल दिया है. आप यहां जाकर देख सकते हैं कि किस राजनीतिक पार्टी को किसने कितना और कब कब इलेक्टोरल बॉंड के नाम पर कितना चंदा दिया है.
https://www.eci.gov.in/candidate-politicalparty
चुनाव आयोग के इस कदम के बाद अब सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में शुक्रवार को इस पर एक बार फिर से सुनवाई होगी. चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बांड मामले में याचिका दायर की थी.चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर किया है जिसमें कहा गया था कि 11 मार्च को दिये आदेश मे संशोधन की मांग की गई थी. चुनाव आयोग के आवेदन में आदेश के ऑपरेटिव पार्ट में संशोधन की मांग की गई है.हलांकि चुनाव आयोग ने क्या संसोधन की मांग की है इसकी जानकारी बाहर नहीं आई है.
चुनाव आयोग ने अपन बेवसाइट पर चुनावी बैंड संबंधित जो डेटा उपलब्ध कराया है उसमें 12 अप्रैल 2019 के बाद के डेटा हैं. इसमें एक हजार रुपये से लेकर करोड़ों तक के चुनावी बांड तक जानकारी दी गई है. चुनाव आयोग ने जो डेटा जारी किया है वो कंपनियो के द्वारा खरीदे गये बांड को दर्शाता है.
देखिये वो लिस्ट जिसमें किसने किस पार्टी को कितना चंदा दिया है…इस लिंक को क्लीक करके देखें पूरी लिस्ट.
लिस्ट के सार्वजनिक होने के बाद कई कंपनियों और प्रतिष्ठानों पर सवाल उठ रहे हैं कि इतना बड़ा चंदा आखिर एक राजनीतिक पार्टी को कौन दे रहा है.देखिये
इलेक्टोरल बॉंड का सबसे बड़ा लाभार्थी कौन ?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जो डेटा जारी किया है उसकी सबसे बड़ी लाभार्थी बीजेपी है. बीजेपी को कुल इलेक्टोरल बांड का 46.74 प्रतिशत यानी 11562.5 करोड़ , तृणमूल कांग्रेस को 13 प्रतिशत यानी 3214.7628 करोड़ , कांग्रेस को 11.39 प्रतिशत यानी 2818 करोड़ की राशि मिली है. नीचे देखिये पूरी लिस्ट
BIG BREAKING News 🚨
BJP Received 11562.5 CRORES
Electoral Bonds Data Received from SBI. See the List #ElectoralBondsCase pic.twitter.com/BLjZ0LntBc
— Ashish Singh (@AshishSinghKiJi) March 14, 2024
क्वीक सप्लाई नाम की कंपनी ने खरीदे 410 करोड़ के बांड
क्वीक सप्लाई नाम की कंपनी ने 410 करोड़ का इलेक्टोरल बांड खऱीदा है. आखिर इसतनी बड़ी रकम किस पार्टी को दी गई ? कौन है ये कंपनी जिसने किसी राजनीतिक दल को 410 करोड़ का चंदा दिया है.
Who owns Qwik Supply Chain Pvt Ltd ?
Donated around 410 crore through electoral bonds ! pic.twitter.com/qk5MRvhNvT
— Arvind Gunasekar (@arvindgunasekar) March 14, 2024
टीवी पत्रकार और फिल्म निर्देशक विनोद कापड़ी ने का ट्वीट- मीडिया ग्रुप TV9 ने 980 करोड़ का इलेक्टोरल बांड खरीदा.
TV9 group के promoter दूसरे सबसे बड़े डोनर
980 करोड़ रूपये दिए। https://t.co/YVgZTpzLLd
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 14, 2024
मेघा इंजीनियरिंग ने 11 मार्च 2023 को 100 करोड़ का इलेक्टोरल बांड खरीदा, आखिर किस पार्टी को दी गई इतनी बड़ी रकम…
On 11 April 23, Megha Engineering gives 100s Crs in #ElectoralBonds to whom? But within a month it gets a 14,400 cr contract from BJP’s Mah govt! Though SBI has hidden Bond numbers from the info, some of donors & parties match can be guessed. Most donations seem a quid pro quo pic.twitter.com/KoiZss64Dl
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) March 14, 2024
18 अगस्त 2022 को सीरम इस्टीट्यूट ने 50 करोड़ का इलेक्टोरल बांड खरीदा….
Payment of ₹50 Cr successfully transferred to BJP by 18 August, 2022.
Meets and praises PM Modi for COVID management and Atmanirbhar Bharat on 23rd Aug 2022. 😄 pic.twitter.com/f7gmU8BcsD
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 14, 2024
टीवी पत्रकार विनोद कापड़ी लिखते हैं कि जिन MEIL पर एक लाख करोड़ के घोटाले का आरोप है, उसने 980 करोड़ का चुनाव चंदा किस पार्टी को दिया ? सुप्रीम कोर्ट को ये आदेश देना चाहिये कि किस पार्टी को चंदा मिला है वो बताना चाहिये.
जिस MEIL पर 1 लाख करोड़ के scam का आरोप है , उसने 980 करोड़ दिए।
किसे दिए ? कब दिए ?
ये देश को पता होना चाहिए। #ElectoralBonds इस दशक का सबसे बड़ा #Scam है।Supreme Court को तुरंत आदेश देना चाहिए कि ये पैसा किस किस राजनैतिक दल को मिला है ? https://t.co/oKqPljY93x
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 14, 2024
पूजा बत्रा नाम की सोशल मीडिया यूजर पूछ रही हैं कि जिससकंपनी के नेटवर्थ 500 करोड़ की है वो कंपनी 2000 करोड़ का चंदा कैसे दे सकती हैै. पूजा बत्रा गेमिंग कंपनी फ्यबचर गेमिंग और होटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की बात कर रही है.वहीं गोविंद प्रताप सिंह एक चंदे को पाकिस्तान से जोड कर देख रहे हैं.
Iss comp ki valuation 500 cr ye Chanda Deri 2000 cr ka pic.twitter.com/0MV8lDCL5W
— Puja Batra (@PujaBatra8) March 14, 2024