Thursday, January 2, 2025

Assembly by-elections: चुनाव आयोग ने यूपी, केरल और पंजाब में 14 वि.सभा उपचुनावों की तारीख बदली, देखिए पूरी लिस्ट

Assembly by-elections: सोमवार को चुनाव आयोग ने 14 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर करने की घोषणा की.
तारीख में बदलाव विभिन्न त्योहारों के कारण किया गया है. जिन राज्यों में मतदान की तारीख बदली गई है वो हैं, केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश.
उपचुनाव की तारीखों में बदलाव वाले निर्वाचन क्षेत्र केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में हैं. चुनाव आयोग ने 48 विधानसभा क्षेत्रों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर तय की थी.

बीजेपी, कांग्रेस समेत कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने की थी मांग-ईसी

चुनाव आयोग ने कहा, “विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों (भाजपा, कांग्रेस, बसपा, रालोद सहित) और कुछ सामाजिक संगठनों से 13 नवंबर, 2024 को उपचुनाव वाले कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तारीख बदलने के लिए आयोग को सिफारिश की थी. उनका कहना था कि, क्योंकि उस दिन बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होने से बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है, विभिन्न रसद संबंधी मुद्दे पैदा हो सकते हैं और मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है.”

Assembly by-elections: इन 14 साटों पर बदली गई चुनाव की तारीख

अब 20 नवंबर को जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा वे इस प्रकार हैं:-
1. पलक्कड़- केरल
2. डेरा बाबा नानक- पंजाब
3. छबेवाल (एससी)- पंजाब
4. गिद्दड़बाहा- पंजाब
5. बरनाला- पंजाब
6. मीरापुर- उत्तर प्रदेश
7 कुंदरकी- उत्तर प्रदेश
8. गाजियाबाद- उत्तर प्रदेश
9. खैर (एससी)- उत्तर प्रदेश
10. करहल -उत्तर प्रदेश
11. सिसामऊ- उत्तर प्रदेश
12. फूलपुर- उत्तर प्रदेश
13. कटेहरी- उत्तर प्रदेश
14. मझवां- उत्तर प्रदेश

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में बदलाव नहीं

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और झारखंड चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में कोई बदलाव नहीं किया गया है. झारखंड के दूसरे चरण के चुनाव 20 नवंबर को होंगे.
14 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उपचुनाव अब महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के साथ 20 नवंबर को होंगे.

ये भी पढ़ें-अल्मोडा में बस हादसे में मृतकों की संख्या 36 पहुंची, पौड़ी-अल्मोडा के RTO निलंबित

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news