Friday, November 22, 2024

Election 2024 Date Schedule: बिहार में 7 चरणों में होगा मतदान, जानिए आपकी सीट पर कब पड़ेंगे वोट

पटना, (अभिषेक झा-ब्यूरो चीफ)शनिवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों के लिए तारीखों का एलान कर दिया. 19 अप्रैल से मतदान शुरु होगा और 4 जिन को नतीजे आ जाएंगे. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने एलान किया कि वो 26 विधानसभा सीटों का उप चुनाव भी देश की 543 लोकसभा सीटों के चुनावों के साथ ही कराएगा.

अगिआंव (एससी) सीट पर उपचुनाव 1 जून को होगा

आपको बता दें बिहार में भी एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है. ये सीट है सीट संख्या 195-अगिआंव जो की एक एससी सीट है यहां सातवें चरण में यानी 1 जून को वोट डाले जाएंगे.

बिहार में 7 चरणों में होगा मतदान

बिहार में मतदान 19 अप्रैल से शुरु होकर 1 जून तक चलेगा. यानी देश में होने वाले चुनावी के सभी सात चरणों में बिहार में भी वोट डाले जाएंगे.

इन तारीखों को पड़ेंगे वोट-

पहला चरण – 19 अप्रैल
दूसरा चरण – 26 अप्रैल
तीसरा चरण – 07 मई
चौथा चरण- 13 मई
पांचवां चरण – 20 मई
छठवां चरण – 25 मई
सातवां चरण – 01 जून

जानिए बिहार की किस सीट पर कब होगी वोटिंग-

पहला चरण, 19 अप्रैल – 4 सीटों पर पड़ेंगे वोट-(औरंगाबाद, गया, नवादा और जमई)
दूसरा चरण, 26 अप्रैल – 5 सीटों पर पड़ेंगे वोट-(किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका)
तीसरा चरण, 07 मई – 5 सीटों पर पड़ेंगे वोट-(झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया)
चौथा चरण, 13 मई – 5 सीटों पर पड़ेंगे वोट-(दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर)
पांचवां चरण, 20 मई – 5 सीटों पर पड़ेंगे वोट-(सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर)
छठवां चरण, 25 मई – 8 सीटों पर पड़ेंगे वोट-(वाल्मिकि नगर, पंश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज)
सातवां चरण, 01 जून – 8 सीटों पर पड़ेंगे वोट-(नालंदा, पटना साहिब, पाटिलपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, कारकट, जहानाबाद)

ये भी पढ़ें-Election 2024 Date Schedule: 19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे- जानिए किस राज्य में कितने चरण में होगी वोटिंग

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news