Thursday, February 6, 2025

Election 2024 Date Schedule: 19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएंगे नतीजे- जानिए किस राज्य में कितने चरण में होगी वोटिंग

शनिवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर दिया. चुनाव आयोग ने मतदान 7 चरणों में कराने का फैसला लिया है. चुनाव 19 अप्रैल से शुरु होंगे और 4 जून को मतगणना के साथ खत्म हो जाएंगे.

लोकसभा पोल-7 चरणों में होगा मतदान

पहला चरण- 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, 102 सीटों पर होगा मतदान. इस दौरान 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग होगी.

दूसरा चरण-26 अप्रैल को होगा मतदान. दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी. इस दौरान देश की 89 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा.

तीसरा चरण- 7 मई को होगा तीसरा चरण का मतदान, 94 सीटों पर होगी वोटिंग, 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पड़ेंगे मतदान

चौथे चरण-  13 मई को वोटिंग, 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.

पांचवां चरण- 20 मई को होगा मतदान.  8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.

छठे चरण – 25 मई को वोटिंग होगी. 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी.

सातवां चरण- 1 जून को होगा मतदान. 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी. कुल लोकसभा की 57 सीटों पर पड़ेंगे वोट.

किस राज्य में पड़ेंगे कितने चरण में वोट

22 राज्यों में एक चरण में मतदान होगा. यानी इन राज्यों की सबी सीटों पर एक साथ वोटिंग होगी. जिन राज्यों में एक चरण में मतदान होगा वो हैं, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार आइलैंड,  आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, डीडीएन एंड एच, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, पंजाब , तेलंगाना, उत्तराखंड.

जिन 4 राज्यों में 2 चरणों यानी दो तारीखों को मतदान होगा वो हैं कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा, मणिपुर.

जिन 2 राज्यों में तीन चरणों यानी तान अलग अलग दिन मतदान होगा वो हैं छत्तीसगढ़ और  असम

जिन तीन राज्यों में चार चरणों में मतदान होगा वो हैं, ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड.

जिन दो राज्यों में 5 चरणों में मतदान होगा वो हैं महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर

जिन तीन राज्यों में 7 चरणों में मतदान होगा वो हैं उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल.

Election schedule
Election schedule

ओडिशा विधान सभा चुनाव तारीख

ओडिशा की 147 सीटों पर 13 मई को होगा मतदान, चुनावों के नतीजे 4 जून 2024 के दिन आएंगे.

आंध्र प्रदेश विधान सभा चुनाव तारीख

आंध्र प्रदेश में 13 मई को विधानसभा के चुनाव होंगे. चुनावों के नतीजे 4 जून 2024 के दिन आएंगे.

अरुणाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव तारीख

अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को विधानसभा के चुनाव होंगे. चुनावों के नतीजे 4 जून 2024 के दिन आएंगे.

विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान

आपको बता दें 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होने वाला है. जबकि आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम विधान सभाओं का कार्यकाल क्रमशः 11 जून, 2 जून, 24 जून और 2 जून को समाप्त होगा.

लोकसभा के साथ ही होगा 26 सीटों पर उपचुनाव

26 सीटों पर उपचुनाव होना है. लोकसभा चुनाव के साथ होगा उपचुनाव का मतदान.  बिहार, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र झारखंड, हिमाचल, राजस्थान, तमिलनाडु में उपचुनाव होना है. सभी 26 विधानसभा पर उपचुनाव होगा.

राजनीतिक दल पर्सनल अटैक से बचे

बशीर बद्र-दुश्मनी जमकर करें, पर ये गुंजाइश रखे की जब हम दोस्त बने तो शर्मिंदा न हो. आजकल वैसे भी जल्दी जल्दी दोस्त बदले जाते हैं- सीईसी

चुनाव आयोग ने 21 सौ ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं.

सीईसी का कहना है, ‘चुनाव अभियान के लिए बच्चों का इस्तेमाल न करें’
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख लाइव: चुनाव प्रचार के लिए पार्टियां बच्चों का इस्तेमाल नहीं कर सकतीं, चुनाव आयोग

– ताकत, पैसा, गलत सूचना, एमसीसी का उल्लंघन रोकना पहली प्रथमिकता-सीईसी राजीव कुमार 

स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में आने वाली विकट बाधाओं को संबोधित करते हुए, सीईसी राजीव कुमार ने ‘4एम’ पर प्रकाश डाला: बाहुबल, पैसा, गलत सूचना और एमसीसी उल्लंघन. उन्होंने कहा कि भारत का चुनाव आयोग प्रभावी उपायों के साथ इन चुनौतियों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है.

-34 सौ करोड़ का पैसा पकड़ा हमने विधानसभा चुनावों में

-राष्ट्रपिता को राष्ट्रपति बोल गए चीफ ईसीआई राजीव कुमार

जिला प्रशासन को कड़ी हिदायत- 3 साल से ज्यादा एक जगह पर काम कर रहे लोगों का ट्रांसफर करने के आदेश

-85 वर्ष से उपर के मतदाता को घर से वोट करने का अधिकार देंगे. 40 % से ज्यादा विकलांगता वाले लोगों को भी घर से मतदान करने का अधिकार मिलेगा.

-हर बूथ पर होगा पीने का पानी, बाथरूम, व्हीलचेयर होगा.

भारत में लोकसभा चुनाव के लिए कितने मतदाता?

कुल मतदाता – 96.8 करोड़ है जो 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर आगामी चुनावों में वोट डालेंगे. 0.5 लाख मतदान केंद्र, 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख वाहन हैं.”

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है.”

“हमारे पास 1.8 करोड़ पहली बार मतदाता हैं और 20-29 वर्ष की आयु के बीच 19.47 करोड़ मतदाता हैं…”

ये भी पढ़ें- Manoj Jha: के कविता पर बोले आरजेडी सांसद- मुझे खबर है कि हमारे बिहार में 100-125 लोगों की लिस्ट बनी हुई है

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news