टीवी के छोटे पर्दे पर राज करने वाली एकता कपूर जो पूरे बॉलीवुड में अपने काम की वजह से जानी जाती है. आज उसी एकता पर आफतों का पहाड़ टूट पड़ा है. एकता के खिलाफ गिरफ्तातरी का वारंट जारी हुआ है. जी हाँ मशहूर निर्देशक एकता कपूर की मुश्किलें बेशक बढ़ने वाली है . सिर्फ एकता ही नहीं बल्कि एकता के साथ साथ उनकी मां शोभा कपूर के लिए भी यह वारंट जारी किया गया है. ये वारंट उनकी बहूचर्चित वेब सीरीज ट्रिपल एक्स सीजन 2 (XXX सीजन 2 ) को लेकर बेगुसराये से जारी हुआ है.
दरअसल ये मामला कुछ साल पुराना है. जिसमें एकता कपूर की वेब सीरीज में एक सीन पर बेगूसराय के ही रहने वाले एक एक्स सर्विसमैन द्वारा आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज की गई थी . शिकायतकर्ता का कहना है कि एकता कपूर की वेब सीरीज ट्रिपल एक्स में दिखाए गए कंटेंट से सैनिकों और उनके परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इसी मामले की सुनवाई करते हुए ये वारंट जारी हुआ है .
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत करने वाले एक्स सर्विसमैन का आरोप है कि एकता कपूर ने इस सीरीज के जरिए सैनिकों और उनकी पत्नियों की छवि को खराब किया है. एकता कपूर एक फिल्म प्रड्यूसर और डायरेक्टर हैं. शिकायतकर्ता ने 2020 में यह शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसे लेकर वारंट अब जाकर जारी हुआ है.
वेब सीरीज XXX- Season 2 को OTT प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी के प्लेटफार्म पर ही रिलीज किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक यह गिरफ्तारी वारंट कोर्ट के जज विकास कुमार ने जारी किया है. इसमें कहा गया है कि शम्भू कुमार नाम के व्यक्ति ने यह शिकायत दर्ज करवाई थी. वह बेगूसराय के रहने वाले हैं और एक एक्स-सर्विसमैन हैं. दो साल पहले दर्ज की गई शिकायत में शम्भू कुमार ने कहा है कि सीरीज ट्रिपल एक्स सीजन-2 (XXX- Season 2) में कुछ सीन ऐसे हैं जो एक सैनिक की पत्नी से संबंधित हैं. शम्भू कुमार के वकील ऋषिकेश पाठक का कहना है कि सीरीज को ALTBalaji पर रिलीज़ किया गया . जिस पर मालिकाना हक एकता कपूर के Balaji Telefilms Ltd. का है. एकता की मां शोभा कपूर भी Balaji Telefilms के साथ जुड़ी हैं . इसीलिए उनके खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है . अब देखना होगा इस मामले पर एकता का क्या रिएक्शन होता है .