कोलकाता : 5 नवंबर का दिन इस बार बेहद ही खास है. इस दिन भारत के ऐतिहासिक स्टेडियम Eden Gardens में भारत साउथ अफ्रीका के साथ मुकाबला खेलेगी. वहीं इस दिन Virat Kohli अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे. विराट के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी खास तैयारी की है. आप को बता दें कि इस दिन 70 हजार फैंस Virat Kohli के मास्क में नजर आएंगे. इसके अलावा एक स्पेशल केक भी काटा जाएगा. एसोसिएशन Virat Kohli के बर्थडे को खास बनाने के लिए कोई मौका नहीं गंवाना चाहता है.
Virat Kohli के बर्थ डे मे क्या होगा खास?
विराट कोहली के बर्थडे पर इडेन गार्डन मे स्पेशल लेजर शो का आयोजन किया जाएगा. साथ ही जम कर आतिशबाजी भी होगी. आपको बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना 7वां मुकाबला खेलेगी. वहीं रोहित मैच जीत कर विराट को सबसे बड़ा तोहफ़ा देना चाहते हैं. फिलहाल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने अब तक 6 मैच खेले हैं. जिसमे रोहित की शानदार कप्तानी में टीम ने सारे मैच जीत कर एक नया आयाम कायम किया है. इस हिसाब से भारत के 12 पॉइंट्स हैं.
वर्ल्ड कप में दिखा Kohli का जादू
इस बार वर्ल्ड कप मे विराट का बल्ला आग उगल रहा है. विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे पायदान पर हैं. अब तक विराट कोहली ने 6 मैचों में 88.50 की एवरेज से 354 रन बनाए. फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली अपने जन्मदिन के दिन कुछ कमाल करेंगे. और हमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक बड़ी पारी जरूर देखने को मिलेगी.