पटना : 23 तारीख को पटना में विपक्षी दलों Opposition Party की बैठक होने वाली है. इस मुद्दे को लेकर जेडीयू ने प्रेस कांन्फ्रेंस की जिसे बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने संबोधित किया. विजय चौधरी ने कहा कि बिहार के लिए यह गौरव की बात है कि विपक्षी दलों Opposition Party की बैठक पटना में होने जा रही है. आज राष्ट्रीय स्तर पर लगभग सारी पार्टी बिहार आ रही है.
Opposition Party की मीटिंग गौरव की बात
उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों तक पूरे देश की नज़र बिहार पर होगी. यह एक ऐतिहासिक़ घटना है और यह बिहार के लिए गौरव की बात है. अगर एजेंडा की बात करें तो वह तो साफ़ है कि एक साथ एक जुट होकर भाजपा का सामना कैसे किया जाए. सभी नेता बिहार आ रहे हैं और उनके दिल में जब यह बात होगी कि मिलकर हम लोग को लड़ना चाहिए, तभी तो वो लोग आ रहे हैं. आज कई बड़े नेता बिहार आ रहे हैं. बाक़ी लोग कल आएंगे. आज महबूबा मुफ्ती, ममता बैनर्जी और अरविंद केजरीवाल जी आ रहे हैं. बाक़ी लोग कल आएंगे.
सबसे बैठ कर बात होगी
विजय चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज देश में ऐसा माहौल बन गया है कि सब को एक साथ मिलकर लड़ना होगा. अगर ऐसा हुआ तब भाजपा का दोबारा सत्ता में वापस आना नामुमकिन है. जिन दलों Opposition Party की बैठक होने जा रही है उनमें से कई ऐसे दल हैं जो कई राज्यों में और अपने राज्य में भी एक दूसरे से लड़ते आ रहे हैं. इसको देखते हुए अगर राज्य के अलग-अलग मुद्दे हैं तो उसके लिए एक साथ बाद में मिलकर बात होगी. जो भी नेता हैं चाहे अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव इनके साथ बैठ कर बात होगी. कांग्रेस के राहुल गांधी के पीएम चेहरा होने के बयान पर कहा कि ऐसे बयानों पर ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत नहीं है. ऐसे बयानों पर पार्टी का आधिकारिक बयान जानना ज़रूरी है.
पीएम का चेहरा भी तय कर लेंगे
पहले बीजेपी क्या कहती थी ये तो आप लोगों को मालूम हैं ना और जब सब एक हो रहे हैं तब पूछ रही है कि चेहरा कौन होगा. हम लोग मिलकर चेहरा पर भी आगे निर्णय कर लेंगे. बीजेपी हम लोगों से डरी हुई है. कल हम लोग सब साथ मिलकर तय करेंगे कि आगे का निर्णय कैसे होगा. बिना दूल्हा के बारात पर बीजेपी क्या बोलेगी. हम लोगों की तरफ़ से जो भी पीएम बनेगा वह बीजेपी के पीएम से अच्छा ही होगा.
Opposition Party की बैठक से पहले ED की रेड
यह बैठक सिर्फ़ भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए हो रही है. इससे ठीक पहले बेगूसराय में हमारे करीबी के घर पर रेड हो रहा है. वह हमारे परिवार के लोग हैं जो बिज़नेस से जुड़े लोग हैं. जो बिहार में सबसे अधिक टैक्स देते हैं. वो हमारे परिवार के लोग हैं कहीं यही तो कारण नहीं है रेड का. हम जदयू के मंत्री हैं और कल बैठक हो रहीं है. उससे पहले ऐसा रेड आप समझ सकते हैं इसकी टाइमिंग.
बिहार में टेंडर में गड़बड़ी पर कहा कि पहले पथ निर्माण विभाग बीजेपी के पास था तब तो उन्होंने आज तक तक कोई जांच नहीं करवाई.