दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी शुरु की है. दिल्ली ,हैदराबाद, पंजाब में तीन दर्जन से अधिक जगहों पर छापेमारी चल रही है. इससे पहले ED ने 28 सितंबर को दिल्ली से समीर महेंद्रू को छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था.इस मामले में विजय नायर नाम के शराब व्यापारी की भी गिरफ्तारी सीबीआई ने की है.
ईडी की रेड पर लगातार दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सवाल उठा रहे हैं.दिल्ली सीएम ने कहा कि इस तरह की छापेमारी केवल गंदी राजनीति के कारण की जा रही है. 500 से ज्यादा छापेमारी, 3 महीनों से CBI/ED के 300 से ज्यादा अधिकारी 24 घंंटे लगे हुए हैं. कोई सबूत नहीं मिला है., क्योंकि किसी ने कुछ गलत नहीं किया है.गंदी राजनीति के लिए अधिकारियों का समय बर्बाद किया जा रहा है.ऐसे में देश कैसे तरक्की करेगा?