सोमवार को छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्यभर में छापेमारी की. खनन मामले में हुई इस कार्रवाई में कांग्रेस के विभिन्न नेताओं के आवासीय और कार्यालय परिसर भी शामिल हैं. जिन नेताओं के यहां ईडी के छापा मारने की खबर है उनमें भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, पीसीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, आर पी सिंह, विनोद तिवारी, सन्नी अग्रवाल सहित अन्य नेताओं का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें-Naxal Encounter: राजनांदगांव जिले नक्सलियों और पुलिस में झड़प, 2 जवान शहीद
छत्तीसगढ़: प्रवर्तन निदेशालय खनन मामले में राज्य के कई स्थानों पर तलाशी चल रही है। जिन स्थानों की तलाशी चल रही है उनमें कांग्रेस के विभिन्न नेताओं के आवासीय और कार्यालय परिसर शामिल हैं।
(तस्वीरें रायपुर में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के आवास की हैं) pic.twitter.com/iV99SHUP1J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2023
कांग्रेस के 85 वें अधिवेशन से पहले पड़े ईडी के छापे
ईडी के छापों से राजधानी रायपुर में हड़कंप है. कांग्रेस के 85 वें अधिवेशन से ठीक पहले कांग्रेस 6 से ज्यादा नेताओं के घर और दफ्तरों पर ईडी की कार्रवाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी की हताशा बताया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, “भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से और अडानी की सच्चाई खुलने से BJP हताश है. यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है. 4 दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है. तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते.”