Monday, December 23, 2024

ED raid: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं के घर और दफ्तर पर ईडी की छापेमारी, सीएम ने कहा अडानी मामले में सच्चाई खुलने से हताश बीजेपी

सोमवार को छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राज्यभर में छापेमारी की. खनन मामले में हुई इस कार्रवाई में कांग्रेस के विभिन्न नेताओं के आवासीय और कार्यालय परिसर भी शामिल हैं. जिन नेताओं के यहां ईडी के छापा मारने की खबर है उनमें भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, पीसीसी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, आर पी सिंह, विनोद तिवारी, सन्नी अग्रवाल सहित अन्य नेताओं का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें-Naxal Encounter: राजनांदगांव जिले नक्सलियों और पुलिस में झड़प, 2 जवान शहीद

कांग्रेस के 85 वें अधिवेशन से पहले पड़े ईडी के छापे

ईडी के छापों से राजधानी रायपुर में हड़कंप है. कांग्रेस के 85 वें अधिवेशन से ठीक पहले कांग्रेस 6 से ज्यादा नेताओं के घर और दफ्तरों पर ईडी की कार्रवाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी की हताशा बताया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, “भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से और अडानी की सच्चाई खुलने से BJP हताश है. यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है. 4 दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन है. तैयारियों में लगे साथियों को इस तरह रोककर हमारे हौसले नहीं तोड़े जा सकते.”

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news