मनी लांड्रिंग केस में मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद शिवसेना नेता संजय राउत की जमानत याचिका पर ED ने जवाब दाखिल किया. संजय राउत ने मुंबई के स्पेशल PMLA कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल किया था,जिसपर जवाब देते हुए ED ने जमानत का विरोध किया है. प्रवर्तन निदेशालय ने पात्रा चॉल मनी लांड्रिंग मामले में संजय राउत को इस साल 1 अगस्त को गिरफ्तार किया था.
1034 रोड़ रुपये के पात्रा चॉल घोटाला जमीन घोटाला मामले में कई घंटो की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशायल ने शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत को पहली अगस्त को गिरफ्तार किया था और पहले 4 अगस्त , फिर 8 अगस्त फिर 5 सितंबर और उसके बाद 19 सितंबर तक के रिमांड पर रखा है.
इस बीच संजय राउत ने PMLA कोर्ट में अपनी जमानत के लिए याचिका डाली,जिसका ED ने विरोध किया है.