दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (SANJAY SINGH)ने आज दावा किया है कि दिल्ली आबकारी घोटाले की जांच के दौरान तैयार की जा रही चार्जशीट में नाम डालने के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे मांफी मांगी है. आम आदमी पार्टी ने ही दावा किया है कि ED के इतिहास में ये पहला मौका है जब किसी केस में नाम डाल दिये जाने के बाद प्रवर्तन निदेशायल ने अपनी गलती मानी है .राज्यसभा सासंद संजय सिंह (SANJAY SINGH )का दावा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें चिट्ठी लिखकर मांफी मांगी है. संजय सिंह (SANJAY SINGH )के मुताबिक इडी ने उन्हें चिट्ठी लिखी है जिसमें कहा गया है कि चार्जशीट में गलती से उनका नाम आया है.
अब ईडी के झूठ का पर्दाफाश करेंगे- संजय सिंह , नेता आप
संजय सिंह (SANJAY SINGH )ने इसके बाद ट्वीटर पर लिखा है कि अब ईडी के झूठ का पर्दाफाश करेंगे.संजय सिंह ने इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए भारत सरकार के वित्त सचिव को पत्र लिखा है . पत्र में सासंद संजय सिंह ने वित्त सचिव से ED के दो अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई (Prosecution Sanction) की इजाजत मांगी थी, जिससे आपराधिक मानहानि की (Criminal Defamation Case) का केस किया जा सके. सासंद संजय सिंह ने दोनों अधिकारियो के खिलाफ अनुमति मांगी थी. संजय सिंह ने कहा कि जब उन अधिकारियों ने खुद ही अपनी गलती मान ली,तो Prosecution Sanction देने में कोई ऐतराज नहीं होनी चाहिए.
मोदी के इशारे पर नाचने वाली ED ने इतिहास में पहली बार अपनी गलती मानी। मोदी जी @ArvindKejriwal और @AamAadmiParty कि छवि खराब करना चाहते है। लाख कोशिश करलो सफल नही हो पाओगे क्योंकि ED की जांच मोदी की साजिश है। pic.twitter.com/jagOe0ytrI
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 3, 2023
प्रधानमंत्री जी को ये शोभा नहीं देता है- अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सीएम
वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी की चिट्ठी का हवाला देते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है. दिल्ली सीएम अरविंद केजदरीवाल ने ट्वीटर पर लिखा है कि
“ क्या किसी का नाम चार्जशीट में गलती से भी डाला जाता है .
इससे साफ है कि पूरा केस फर्जी है.केवल गंदी राजनीति के तहत देश की सबसे इमानदार पार्टी को बदनाम करने और सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी को रोकने के लिए प्रधानमंत्रीजी ऐसा कर रहे हैं.. उन्हें ये शोभा नहीं देता है
क्या किसी का नाम चार्जशीट में गलती से भी डाला जाता है?
इस से साफ़ है कि पूरा केस फ़र्ज़ी है। केवल गंदी राजनीति के तहत देश की सबसे ईमानदार पार्टी को बदनाम करने और सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली पार्टी को रोकने के लिए प्रधान मंत्री जी ऐसा कर रहे हैं। उन्हें ये शोभा नहीं देता। https://t.co/xu5kywg5Fz
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 3, 2023
सप्लीमेंट्री चार्जशीट में संजय सिंह-राघव चडढ़ा का नाम
दिल्ली आबकारी घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशायल ने अपनी तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में संजय सिंह और राधव चडढ़ा दोनो का नाम होने की बात बताई गई है. AAP के दोनों राज्यसभा सांसद का इस चार्जशीट में नाम तो है लेकिन उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है.सप्लीमेंट्री चार्जशीट दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में जम की गई है.
राज्यसभा सांसद राघव चडढ़ा का बयान
चार्र्जशीट में अपना नाम आने की खबर को गलत बताते हुए राज्यसभा सांसद राघव चडढ़ा ने कहा कि ये केवल उनकी छवि को खराब करने के लिए किया जा रहा है. आबकारी घोटाल में उनके नाम होने के खबर तथ्यात्मक रुप से गलत है.
सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए सांसद संजय सिंह जी का नाम ED ने अपनी चार्जशीट में डाला. जब उन्होंने ED के खिलाफ मानहानि नोटिस दिया तो तुरंत ED ने अपनी गलती मान ली.
इसी तरह मेरा नाम भी चार्जशीट में ना होने के बावजूद गलत तरह चलाया
सालों की कमाई इज्जत को एक मिनट में ख़तम करने की कोशिश
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) May 3, 2023