EC Notice To Kejriwal : यमुना के पानी में अमोनिया मिले होने का आरोप अब अरविंद केजरीवाल के लिए गले की फांस बनता नजर आ रहा है. दो दिन पहले आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि हरियाणा की भाजपा सरकार यमुना के रास्ते दिल्ली आने वाले पानी अमोनिया के रुप में जहर मिला रही है, जिसके कारण दिल्ली में कई लोगों की मौत तक हो सकती है.
EC Notice To Kejriwal : चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस
चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को नोटिस बेजकर उस आरोप के सबूत देने के लिए कहा है, जिसके आधार पर पार्टी ने यमुना मे जगह होने और कई लोगों की मौत तक की बात कही थी. इस नोटिस का जवाब देने के लिए आयोग ने अरविंद केजरीवाल को आज रात 8 बजे तक का समय दिया है.
Election Commission writes a letter to Arvind Kejriwal. Lists out sections under the law that Kejriwal may have violated in alleging water terrorism from Haryana. Did Kejriwal take it too far this time? pic.twitter.com/xleLnpT0Mz
— Sanket Upadhyay (@sanket) January 28, 2025
चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस देते हुए कहा कि “आप जैसे बड़े नेता की तरफ से दिये गये बयानों में बहुत वजन होता है. लोग, खासकर पार्टी के समर्थक ऐसे बयानों पर विश्वास करते हैं. एक अनुभवी वरिष्ठ नेता होने के नाते, सार्वजनिक रूप से पड़ोसी राज्य के ऊपर यमुना में जहर मिलाए जाने के आरोपों को साबित करने के लिए आपके पास पर्याप्त सबूत होने चाहिए. इस बात के भी सबूत होने चाहिए कि यमुना को जहरीला करने के लिए किस तरह और कितनी सीमा में केमिकल का इस्तेमाल किया गया था जिससे दिल्ली में नरसंहार हो जाता.”
हो सकती है 3 साल की जेल- EC
आयोग ने नोटिस जारी करते हुए अपने इसमें कानूनी प्रावधानों का भी हवाला दिया है. आयोग ने साफ किया है कि राष्ट्रीय एकता के खिलाफ दिये गये शरारती बयानों के लिए 3 साल तक की जेल की सजा हो सकती है. आयोग ने आम आदमी पार्टी के इस बयान से दो पड़ोसी राज्यों के बीच दुश्मनी का खतरा भी बताया है.
आज रात 8 बजे तक देना होगा जवाब
चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को तथ्यों और सबूतों के साथ जवाब देने के लिए 29 जनवरी रात 8 बजे तक का समय दिया है, ताकी आरोपों की उचित जांच की जा सके.
दिल्ली सीएम आतिशी चुनाव आयोग को लिखा था पत्र
यमुना के पानी में अमोनिया मिलाने के आरोप को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था, जिसमें दिल्ली जल बोर्ड के सीइओ के हवाले से कहा गया था कि पड़ोस राज्य हरियाणा से दिल्ली आ रहे पानी में तय मात्र से अधिक एमोनिया आ रहा है, जिसे साफ करने में दिल्ली जल बोर्ड की मशीनरी कम पड़ रही है. सीएम आतिशी ने चुनाव आयोग से इस पर तत्काल दखल देने की अपील की थी.

आपको बता दें कि दिल्ली में चुनाव प्रचार खत्म होने में अभी 6 दिन का समय बाकी है. 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी, वहीं 8 फरवरी को चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी.