Earthquake: बुधवार दोपहर 12:58 बजे उत्तर भारत, पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था.
दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, पाकिस्तान में था केंद्र.#Delhi । #Earthquake । #Pakistan pic.twitter.com/jaznkJXTk2
— NDTV India (@ndtvindia) September 11, 2024
Earthquake:करोर, पाकिस्तान में था भूकंप का केंद्र
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने कहा कि पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया है. GFZ ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा, “आज दोपहर 12:58 बजे (आईएसटी) पाकिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया.”
दिल्ली में 15 दिन के भीतर आया दूसरी बार भूकंप
दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में दो हफ़्तों के भीतर हल्के भूकंप के झटके आने की यह दूसरी घटना है. 29 अगस्त को अफ़गानिस्तान में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी शुरुआत धरती की सतह से 255 किलोमीटर नीचे हुई थी. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में भूकंप के दौरान छत के पंखे, कुर्सियाँ और दूसरी चीज़ें हिलती हुई दिख रहे वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं. राजस्थान के बीकानेर के एक यूजर ने टिप्पणी की, “दिल्ली एनसीआर में बड़े भूकंप महसूस किए गए.”
हिमालय के निकट सक्रिय भूकंपीय क्षेत्र में स्थित होने के कारण दिल्ली भूकंप के प्रति संवेदनशील है. भारत को चार भूकंपीय क्षेत्रों में विभाजित किया गया है, जिसमें जोन V भूकंपीय रूप से सबसे अधिक सक्रिय है. दिल्ली जोन IV में आती है.
ज्यादा जानकारी का इंतजार हैं…