सोशल मीडिया पर वायरल होना की चाहत, रील बनाने की दीवानगी ऐसी फैली है युवाओं में की वो इसके लिए बढ़ा से बढ़ा खतरा उठाने तैयार है. ऐसे ही दो मामले मुरादाबाद में देखने को मिले. यहां महंगी गाड़ियों के बोनट पर बैठकर फिल्मी गानों पर रील बनाने के 2 वीडियो वायरल हो रहे है,
रील के चक्कर में अब ये युवक गाड़ी चलाने से भी हाथ धो बैठे pic.twitter.com/6UY7WpxYaC
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 11, 2023
मुरादाबाद पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनकी गाड़ी सीज कर ली है और एसएसपी ने उनके ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के आदेश भी दे दिए है. दोनों लड़कों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. जिसमें वो गाड़ियों के बोनट पर बैठ रील बनाते नज़र आ रहे थे. #ViralVideos pic.twitter.com/ucp1Guudop
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 11, 2023
दोनों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के एसएसपी ने दिया आदेश
पुलिस ने इस मामले में दोनों युवकों की पहचान कर ली है और दोनों युवकों के खिलाफ कार्यवाही भी की है. पुलिस ने उनके वाहन को सीज कर लिया है, साथ ही इनके ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के लिए एसएसपी ने आदेश भी जारी कर दिए है. आप भी देखिए वायरल वीडियो
स्टंट करने के 01 आरोपी को थाना नागफनी @moradabadpolice ने गिरफ्तार कर स्टंट करने में प्रयुक्त कार को किया सीज। #UPPolice pic.twitter.com/HcybOMEEWm
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) February 9, 2023