Sunday, September 8, 2024

इस बार लालू राबड़ी आवास पर रहेगा सन्नाटा, नहीं होगी Chhath puja,जानिये कारण क्या है..

पटना:छठ पूजा Chhath puja हो या होली, पटना में लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के आवास पर जम कर धमाल होता है.  इस मौके पर राबड़ी आवास पर उनके पूरे परिवार के साथ पाकी लोग भी आते हैं. लेकिन पिछले साल से छठ के मौके पर  राबड़ी आवास पर छठ नहीं हुआ है. दरअसल पिछले साल लालू प्रसाद यादव किडनी की  बीमारी से परेशान चल रहे थे और उनकी किडनी ट्रांसप्लांट होना था.  इस बार भी राबड़ी आवास पर  सन्नाटा ही रहेगा, जब भी पटना की छठ की बात होती है तो राबड़ी आवास के छठ को भी लोग एक बार याद जरूर करते हैं. इस बार भी राबड़ी आवास में छठ पर रौनक नहीं दिखेगी.

Chhath puja

Chhath puja
Chhath puja

छठ ना करने ये है कारण

पिछले साल लालब परिवार ने उनकी तबियत खराब होने के कारण  छठ पूजा नहीं की थी. हलांकि इस बार वे पहले से काफी बेहतर हैं लेकिन छठ ना मनाने का कारण दूसरा है.इस छठ पर पूरा परिवार पटना से बाहर है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बीते 16 नवंबर को ही कोलकाता रवाना हुए हैं. राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव भी कोलकाता में ही हैं. ऐसे में इस बार भी राबड़ी आवास पर छठ की रौनक नहीं दिखेगी. बता दें कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे की शादी है. शादी में शामिल होने के लिए ही लालू यादव और तेजस्वी गुरुवार को पटना से रवाना हुए थे.

मंत्री-विधायक आते है प्रसाद खाने

छठ पूजा के दौरान बाहर या ससुराल में रहने वाली बेटियां भी घर पहुंचती थीं. खास कर छठ के मौके को कोई नहीं छोड़ता था. मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और लालू-राबड़ी की बाकी बेटियां भी पूजा के इस मौके पर एक साथ दिखती थीं. मंत्री और विधायकों के साथ पार्टी से जुड़े लोग भी राबड़ी आवास पर छठ का प्रसाद खाने के लिए जुटते थे. कार्यकर्ता भी इस रौनक के लिए उनके आवास पर आते थे.उनके घर आने जाने वालों का तांता लगा रहता है.इस बार सन्नाटा रहेगा क्योंकि लालू प्रसाद यादव परिवार संग कोलकाता दौरे पर गए है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news