Tuesday, March 11, 2025

मुख्यमंत्री के अहंकार में जहरीली शराब से मरने का थम नहीं रहा सिलसिला- विजय सिन्हा

पटना: बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को सीवान के जहरीली शराब से प्रभावित गांवों का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बिहार में जहरीली शराब के कहर का अंतहीन सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है और मुख्यमंत्री अपने दल और महागठबंधन की धींगा-मुश्ती में उलझे हुए हैं. सरकार की भ्रष्ट अफसरशाही कथित समाधान यात्रा के दौरान जिलों में तमाशा आयोजित कर मुख्यमंत्री का मनबहलाव करने में व्यस्त है.

विजय सिन्हा ने क्या कहा?

सिन्हा ने कहा कि सारण के बाद सीवान में एक बार फिर जहरीली शराब से मरने वालों की गिनती शुरू हुई है. सरकार के मुख्यसचिव आमिर सुबहानी सीवान के ही बड़हरिया के मूल निवासी है, मगर उनके कानों ओ जू नहीं रेंग रही है. पदभार संभालने के दौरान लंबे-चौड़े दावे करने वाले नए डीजीपी आर एस भट्टी भी अब तक फुस्स ही साबित हुए है. शराब माफिया पुलिस तंत्र पर हावी है.

उन्होंने कहा कि दरअसल चाचा- भतीजे की सरकार में प्रशासन अराजक व सत्ता के संरक्षण में दारू माफिया बेलगाम, निर्भय हो गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अहंकार और जिद में लागू हुई शराबबंदी की नीति की विफलता, प्रशासनिक भ्रष्टाचार और पुलिस तंत्र की शराब मफियाओं से मिलीभगत व अवैध, अकूत वसूली का ही नतीजा है कि न तो जहरीली शराब के निर्माण व आवक पर रोक लग पा रही है, न शराब पी कर मरने का सिलसिला थम रहा है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की संवेदनहीनता व तानाशाही का ही नतीजा है कि उन्हें शराबबंदी नीति की समीक्षा की मांग से भी तितकी लग जाती है. मुख्यमंत्री जी अब तक आपकी जिद की भेंट बिहार के 600 से भी ज्यादा दबे, कुचले, दलित, गरीब तबके के लोग चढ़ चुके हैं, जिन्हें असमय जहरीली शराब ने लील लिया है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपकी अंतरात्मा मर चुकी है. अनाथ बच्चों व विधवाओं की चीत्कार भी आपको झकझोर नहीं पा रहा है. अपनी समाधान सह पिकनिक यात्रा के दौरान कहीं भी आपने न तो जहरीली शराब और न उससे हो रही मौतों की चर्चा की. मुख्यमंत्री जी, आपकी आंखें मूंद लेने से न तो बिहार की यह भयावनी तस्वीर बदल जाएगी, न ही मरने वाले अभागे की तकदीर बदलेगा. मुख्यमंत्री जी आप इन पीड़ितों को मुआवजा नहीं देकर उनके आंसू नहीं पोंछने की जिद कर उनके जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news