Friday, November 8, 2024

Delhi rains: बारिश से बेहाल दिल्ली, मैदान में केजरीवाल सरकार, बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने हथिनी कुंड बैराज जाएंगी आतिशी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2 दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से रविवार को भी जगह-जगह इलाकों में जलभराव होने की खबरें आ रही हैं. दिल्ली में भारी बारिश से प्रभावित होने के कारण मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सरकारी अधिकारियों की रविवार की छुट्टी रद्द कर दी है और उन्हें क्षेत्र में सक्रिय रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा, केजरीवाल ने घोषणा की कि दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और मेयर शेली ओबेरॉय शहर के भीतर “समस्याग्रस्त क्षेत्रों” का निरीक्षण करेंगे.

बारिश का 20 सालों का रिकॉर्ड टूटा है-मेयर शैली ओबरॉय

सीएम के आदेश के बाद दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय सड़कों पर नज़र आई. उन्होंने दिल्ली के कई ईलाकों का दौरा किया. मेयर ने कहा, “पिछले 24 घंटो में जितनी बारिश हुई, उससे पिछले 20 सालों को रिकॉर्ड टूटा है. दिल्ली के सारे अधिकारी, रविवार के दिन, छुट्टी वाले दिन, सड़कों पर उतरकर काम पर हैं. जितनी भी एजेंसीयां हैं उन सबको मिलकर काम करेंगे.”

बाढ़ नियंत्रण कक्ष में पहुंचीं पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी

दिल्ली में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष में पहुंचीं. उन्होंने कहा कि शनिवार से दिल्ली में 12 घंटे में 126 मिलीमीटर और 24 घंटे में 150 मिलीमीटर बारिश हुई. इस पूरे मौसम में जितनी बारिश होती है उसका 20% पिछले 24 घंटे में हुई है. बारिश रुकने के बाद ही हमारे पपिंग स्टेशन शुरू हो चुके थे… आज हथिनी कुंड बैराज से 45,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसकी वजह से 11 जुलाई को यमुना का स्तर खतरे के निशान के ऊपर आ जाएगी. हमारे अधिकारी इस पर नज़र रखे हैं. मैं कल सुबह वहां का दौरा करुंगी.

4-5 दिन दिल्ली में तेज बारिश की संभावना नहीं है-मौसम विभाग

वहीं दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर ये है कि, क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र नई दिल्ली के प्रमुख चरण सिंह ने कहा है कि, दिल्ली में शनिवार की तुलना में बारिश की तीव्रता रविवार को कम होगी लेकिन दिल्ली NCR के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. अगले 4-5 दिन दिल्ली में तेज बारिश की संभावना नहीं है लेकिन बीच-बीच में हल्की बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 2 दिन भारी बारिश की संभावना है. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अगले 2 दिन भारी बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Congress on UCC: यूसीसी मामले में कांग्रेस ने डाली बीजेपी पाले में गेंद, अब क्या करेगी बीजेपी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news