बिहार में राजनीतिक जमीन तलाश रहे प्रशांत किशोर इन दिनों चर्चा में हैं. अब तक अपन रणनीति से कई राज्यों में सरकार बनवा चुके प्रशांत किशोर इन दिनों अपन राजनीतिक पार्टी शुरु करने से पहल बिहार की जनता के दिल टटोल रहे हैं. इस दौरान प्रशांत किशोर लगातार मौजूदा और पिछली सरकारों के काम काज पर सवाल उठाते हुए एक नये विकल्प की बात कर रहे हैं. लोगों से बातीचत के दौरान लगभग हर दिन प्रशांत किशोर सीएम नीतीश कुमार पर जुबानी हमला करते नजर आते हैं. यात्रा के शुरुआत से ही बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कोई फैक्टर मानने से इंकार किया और लगातार प्रशांत किशोर की मौजूदगी को नकारते रहे हैं लेकिन जिस तरह हर रोज प्रशांत किशोर सीएम नीतीश पर हमल कर रहे हैं उसके जवाब में अब नीतीश कुमार भी प्रशांत किशोर को आईना दिखाते नजर आ रहे हैं.
शुक्रवार को एक बार फिर से नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर बयान दिया है. पत्रकारों के सवाल पर नीतीश कुमार पुराने दिनों को भी याद करते नजर आये.नीतीश कुमार ने कहा कि सब जानते हैं कि उन्होने उन्हें(प्रशांत किशोर को) कितनी इज्जत दी है. बिहार सीएम ने कहा कि प्रशांत किशोर इन दिनों जो कुछ (नीतीश कुमार) बोल रहे. वो केवल पब्लिसिटी स्टंट है.
प्रशांत किशोर के नाम से बौखलाये सीएम नीतीश कुमार ने पत्रकारों से यहां तक कह दिया कि आप उनका नाम न लीजिये.वो कुछ भी बोलते हैं.
बिहार में जन सुराज यात्रा निकाल कर अपने लिए राजनीतिक जमीन तलाश रहे प्रशांत किशोर पर एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार का बयान- वो जो कुछ बोल रहे हैं, सब पब्लिसिटी स्टंट है#biharcm pic.twitter.com/h2n1MjCYiw
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 21, 2022