गया : सोशल मीडिया इन दिनों शरारती तत्वो के लिए मसखरी का अड्डा बन गया है. आये दिन ऐसी खबरें वायरल होती रहती है जिसका कोई सिर पैर नहीं होता है. ऐसी ही एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक कुत्ते के जाति प्रमाण पत्र के लिए आन लाइन आवेदन किया गया है.
बाकायदा आनलाइन फॉर्म पर कुत्ते की तस्वीर लगाई गई है और उसका नाम पता सब लिखा गया है.
अगर आपने अब तक नहीं देखा है तो अब देखिये….
मामला गया जिले के गुरारु प्रखंड का है. एक कुत्ते ने जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है,जिसमें जरुरी सभी जानकारियां दी गई है.
आवेदन पत्र में आवेदक का नाम टॉमी है, पिता का नाम शेरु और मां का नाम गिन्नी लिखा गया है.जन्म की तारीख 14-04-2022, लिंग पुरुष है. पता पांडेपोखर , रैना पंचायत, वार्ड नंबर 13 , अंचल गुरारु थाना कोंच बताया गया है . खास बात ये है है आवेदन में कुत्ते की जाति तक बताई गई है. कुत्ते को अति पिछड़ी जाति बढ़ई बताया गया है और पेशा विद्यार्थी लिखा गया है.
खास बात है कि इस ऑनलाइन आवेदन में आधार कार्ड के साथ सभी जरुरी दस्तावेज लगाये गये हैं. कुत्ते का आधार नंबर 993460458271 बताया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक विभाग को ये ऑनलाइन आवेदन 24 जनवरी को मिला था.आवेदन मिलने के बाद से अधिकारियों का पारा गरम है. पहले तो अधिकारियों ने आवेदन को रद्द कर दिया है.अब आवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. अंचल अधिकारी संजीव त्रिवेदी के मुताबिक जिस किसी ने ये शरारत की है , उनकी पहचान की जायेगी और कार्रवाई की जायेगी