Wednesday, December 4, 2024

Doda encounter: जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान के दौरान सेना के कैप्टन शहीद, दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई अहम बैठक

Doda encounter: बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के डोडा जिले में मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना की 48 राष्ट्रीय राइफल्स के एक कैप्टन शहीद हो गए.
अधिकारियों के अनुसार, कैप्टन डोडा के अस्सर स्थित शिवगढ़ धार में अभियान का नेतृत्व कर रहे थे. वहां अभी भी आगे की कार्रवाई जारी है.

Doda encounter: घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हुई शहादत

अधिकारियों के हवाले से पीटीआई ने बताया कि शिवगढ़-अस्सार बेल्ट में छिपे विदेशी आतंकवादियों के एक समूह का पता लगाने के लिए एक संयुक्त टीम द्वारा शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) के दौरान घने जंगल वाले इलाके में सुबह करीब 7:30 बजे मुठभेड़ शुरू हुई. अस्सार में एक नदी में छिपे आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ थोड़ी देर की गोलीबारी के बाद उधमपुर जिले के पटनीटॉप के पास एक जंगल से डोडा में घुस आए.
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ सबसे पहले मंगलवार को शाम करीब 6 बजे उधमपुर में शुरू हुई थी. थोड़ी देर बाद इसे रोक दिया गया और रात भर घेराबंदी की गई. जिसके बाद बुधवार को तलाशी अभियान फिर से शुरू हुआ. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से खून से लथपथ चार बैग और एम-4 कार्बाइन बरामद की हैं.

राजनाथ सिंह ने अहम बैठक बुलाई

वहीं, दिल्ली में जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अहम बैठक बुलाई है. साउथ ब्लॉक में चल रही बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और सुरक्षा से जुड़ी अन्य एजेंसियों के प्रमुख हिस्सा ले रहे हैं. बैठक में रक्षा सचिव और डीजीएमओ (सैन्य संचालन महानिदेशक) भी हैं.

ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal Bail plea: सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, जमानत पर अगली सुनवाई 23 अगस्त को

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news