समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि दिल्ली और मुंबई बीबीसी कार्यलय पर आयकर विभाग की टीम पहुंची है. बताया जा रहा है कि ये टीम सर्वे के लिए पहुंची है. हलांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के दिल्ली कार्यालय पर छापा मारा. सूत्रों के मुताबिक कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें दफ्तर छोड़कर जल्दी घर जाने को कहा गया है.
BBC के दिल्ली स्थित दफ्तर में आयकर विभाग सर्वे कर रहा है: सूत्र pic.twitter.com/u5JkWXR9x2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2023
कांग्रेस ने कहा ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीबीसी दफ्तर पर आईटी के पहुंचने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि,”यहां हम अडानी के मामले में JPC की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार BBC के पीछे पड़ी हुई है.
‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि'”
यहां हम अडानी के मामले में JPC की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार BBC के पीछे पड़ी हुई है।
‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि’
: @Jairam_Ramesh जी pic.twitter.com/PvQ57tMTVP
— Congress (@INCIndia) February 14, 2023
जेडीयू ने सरकार ने चौथे स्तंभ की स्वायत्त पर लगाया ग्रहण
कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने जताई चिंता. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा चौथे स्तंभ की स्वायत्त पर लगाया ग्रहण
बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पहुंची इनकम टैक्स की टीम, कर्मचारियों के फोन बंद करवाए, घर जाने को कहा गया है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने जताई चिंता. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा चौथे स्तंभ की स्वायत्त पर लगाया ग्रहण pic.twitter.com/FxoWDt6ghw
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 14, 2023
लोकतंत्र को ख़त्म कर रही भाजपा सरकार!- समाजवादी पार्टी
वहीं यूपी से समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया भी आ गई है. एसपी ने एक ट्वीट कर कहा है कि “लोकतंत्र को ख़त्म कर रही भाजपा सरकार! दिल्ली में बीबीसी के ऑफिस पर आयकर विभाग की जबरन छापेमारी बेहद निंदनीय. क्या भाजपा सरकार हर आवाज़ को दबाना चाहती है जो उनके या उनके नेताओं के उत्पीड़न के विरुद्ध मुखर होगा? सरकार याद रखे समय और सत्ता बदलती है लेकिन लोकतंत्र अमर है.”
बीबीसी से डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को लेकर नाराज़ है सरकार
हाल में बीबीसी अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को लेकर काफी विवादों में रही है. सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री को इंडिया में बैन कर दिया था जिसको लेकर अभी भी मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. इसी तरह समाचार संस्थान बीबीसी के कार्य को भारत में बंद करने की मांग करते हुए भी एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में डाली गई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
माना जा रहा है कि इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर सरकार काफी नाराज़ है. इस इनकम टैक्स की टीम के बीबीसी दफ्तर पहुंचने को भी उसी कड़ी से जोड़ कर देखा जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार पर अकसर अपने विरोधियों को आईटी, ईडी और सीबीआई के ज़रिए सबक सिखाने के आरोप लगते रहे हैं.