Munger में डॉक्टर की लापरवाही ने का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां डॉक्टर ने हाइड्रोसील आपरेशन कराने आए मरीज का नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया.
जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
डॉक्टर ने हाइड्रोसील आपरेशन का जगह नसबंदी का ऑपरेशन करने की खबर के फैलते ही मरीजों में खलबली मच गई. परिजनों के अलावा अस्पताल में भर्ती मरीज भी डॉक्टर के कारनामे से परेशान हो गए. मामले को तूल पकड़ता देख जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने एक जांच टीम गठित कर मामले की जांच के आदेश दे दिए. डीएम ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए है कि वो जांच टीम गठित कर जांच शुरु करें. साथ ही जांच पूरी होने पर दोषि पाए जाने पर कड़ी कारर्वाई के आदेश भी दिए गए है.
परिवार ने की पुलिस में शिकायत
वहीं मुंगेर जिले के जमालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चार मार्च को हाइड्रोसील आपरेशन की जगह नसबंदी किए जाने के मामले में पीड़ित मरीज और परिवार वाले संबंधित चिकित्सक के खिलाफ शिकायत दी है.
क्या है पूरा मामला
पीड़ित परिवार का कहना है कि जमालपुर प्रखंड की परहम पंचायत स्थित फरदा मालिक टोला निवासी नवल मालाकार जिनकी उम्र 50 साल है. काफी वक्त से हाइड्रोसील के बढ़ जाने से परेशान थे.
इसी का इलाज कराने जमालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वो 4 मार्च को गए थे. यहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अशोक पासवान ने उनको देखा और जांच की. डॉक्टर अशोक पासवान ने नवल मालाकार को हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने की सलाह दी. ऑपरेशन हो भी गया, और शाम को नवल मालाकार डिस्चार्ज होकर कर घर भी आ गए. लेकिन ऑपरेशन के एक सप्ताह बाद भी दर्द कम नहीं हुआ तो नवल मालाकार का परिवार उन्हें दूसरे निजी चिकित्सक के पास ले गए. यही इस लापरवाही का खुलासा हुआ. निजी चिकित्सक ने पट्टी खोलकर देखा और पीड़ित के परिवार को बताया कि इनका नसबंदी का ऑपरेशन किया गया है. नाराज़ और परेशान परिवार ने रविवार को सफियासराय थाना में शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही चिकित्सक पर कार्रवाई के लिए सिविल सर्जन को भी आवेदन दिया है.