Monday, December 23, 2024

Corona New Variant को ना लें हल्के में, एक लापरवाही पड़ सकती है भारी

ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली : कोरोना के नए वैरिएंट Corona New Variant को लेकर चेतावनी जारी की गई है.जेएन.1 को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है.जेएन.1 के तौर पर नया वैरिएंट आने के बाद देशभर में कोरोना के केसेज में उछाल आया है. अभी तक पूरे देश में कुल 3742 ऐक्टिव केसेज सामने आ चुके हैं.आंकड़ों के मुताबिक रविवार को एक दिन में यहां पर कुल 322 नए केसेज सामने आए.

Corona New Variant में डॉक्टरों की सलाह

नए वैरिएंट को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि पहले की ही तरह भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें. अगर जाना जरूरी है तो मास्क समेत दूसरे उपाय करके ही बाहर निकलें.डॉक्टरों का कहना है कि यह वैरिएंट मूलरूप से ओमिक्रॉन से आया है.इसलिए इसकी भी लहर आएगी यह तो तय है. विदेशों में तो हालात और ज्यादा खराब हैं.अमेरिका में तो लोग अस्पतालों में भर्ती होने लगे हैं.जो ट्रेंड हमें भारत में दिख रहा है, वही ट्रेंड अन्य देशों में हो चुका है.डॉक्टरों ने कहा कि जेएन1 को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.इसे बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. इसके लक्षण बहुत घातक नहीं हैं लेकिन फिर भी असावधानी बरतना घातक हो सकता है.

अपना बचाव कैसे करें

नए वैरिएंट को लेकर जो हालात हैं उसको देखते हुए बहुत जरूरी है कि लोग कोविड जैसा उचित व्यवहार करें.जिस तरह से पहले लोग करते थे कि मास्क लगाकर निकलते थे.सोशल डिस्टेंसिंग बरतते थे. उन तमाम चीजों को फिर से प्रैक्टिस में लाने की जरूरत है. बाहर जाना बहुत जरूरी है तो एन95 मास्क लगाकर ही निकलें. इसके अलावा बूढ़े, पहले से बीमार, डायबिटीज पीड़ितों को और अधिक सावधान रहना चाहिए. पॉल्यूशन है और ऐसे में निमोनिया होने का खतरा है.ऐसे में निमोनिया के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. इसी में कुछ मरीज कोरोना के भी हो सकते हैं.इसलिए काफी ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए.

बूस्टर डोज लगवाना चाहिए या नहीं

बूस्टर डोज़ को लेकर हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कहा कि सरकार की गाइडलाइंस का इंतजार किया जा रहा है.अब सरकार जिस तरह की गाइडलाइंस जारी करेगी, उसी के हिसाब से फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा जिन लोगों ने पहले से वैक्सीन लगवा रखी है, उन्हें बहुत ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधानी जरूर रखें. लेकिन अगर लक्षण सीवियर हैं तो फिर डॉक्टर के पास जरूर जाना चाहिए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news