अयोध्या:रामलला की राम मंदिर Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में माहौल राममय हो गया है.प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर आरएसएस समेत कई सारे सामाजिक संगठन देश भर में तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. बीजेपी भी पूरे देश में घर-घर जाकर लोगों को राम मंदिर के लिए आमंत्रित कर रही है. बीजेपी अब अल्पसंख्यक मोर्चा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में दीपावली मनाने जा रहा है.
Ram Mandir के उपलक्ष्य में 36 दरगाहों और मस्जिदों में मनाई जायेगी दिवाली
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा पूरे देशभर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मस्जिद और मजारों में दीप जलाकर दीपावली मनाने का कार्यक्रम आयोजन करने जा रहा है. 12 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक पूरे देश की प्रसिद्ध मस्जिदों और दरगाहों में इस मौके पर दीप जलाए जाएंगे.इसको लेकर अल्पसंख्यक मोर्चा ने योजना तैयार की है.इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली के जामा मस्जिद, निजामुद्दीन दरगाह, कुतुबमीनार इलाके समेत पूरे दिल्ली की 36 दरगाहों और प्रसिद्ध मस्जिदों में दिवाली मनाई जायेगी.
शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान का भी होगा आगाज
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं के मुताबिक राम मंदिर निर्माण से पूरे देश में जश्न का माहौल है. मुस्लिम वर्ग भी भगवान राम में श्रद्धा रखते हैं. मंदिर के निर्माण से उनमें भी खुशी का माहौल है. मुस्लिम वर्ग भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में जश्न मना रहा है.अब अल्पसंख्यक मोर्चा अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के साथ मिलकर देशभर की कई प्रसिद्ध मस्जिद और मजारों में दिए जलाकर दीपावली की तरह जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है.इसके अलावा मोर्चा 12 जनवरी से शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान का आगाज लखनऊ से कर रहा है जिसमें हम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मुस्लिम हित में लिए गए बड़े फैसलों के बारे में बताएंगे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर यदि कोई मुस्लिम सकारात्मक पहल करता है तो इसमें बुराई क्या है. प्रत्येक संभावना पर मंथन होगा.