Diwali 2024 calendar: पिछले कुछ सालों से हिंदू त्योहारों को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति पैदा हो जा रही है. इस साल भी दिवाली का उत्सव को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. इस साल दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी या फिर 1 नवंबर को लेकर लोगों के मन में कई सवाल है. तो चलिए आज हम आपके इन सवालों के साथ ही दीवाली के जुड़े दूसरे त्योहार जैसे धनतेरस, नरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली), दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज कब मनाया जाएगा इसकी पूरी जानकारी दे देते हैं.
हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार, दीवाली कार्तिक महीने के 15वें दिन पड़ती है -यानी अमावस्या जो साल की सबसे अंधेरी रात भी होती है. इस दिन, हिंदू अपने घरों को दीयों, रंगोली और टिमटिमाती रोशनी से सजाते हैं. उत्सव पाँच दिनों तक चलता है, प्रत्येक दिन एक त्यौहार को समर्पित होता है. इस साल 31 अक्तूबर को अमावस्या है. यानी दीवाली 31 अक्तूबर को मनाई जाएगी. चलिए इस साल के पूरे दिवाली कैलेंडर पर एक नज़र डालें. साथ ही, जानें कि पूजा के शुभ मुहूर्त क्या है.
रोशनी के त्योहार के 5 दिन, तिथि त्योहार
दिवाली के पांच दिन धनतेरस, नरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली), दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज हैं. दिवाली के प्रत्येक दिन की अपनी अलग-अलग रस्में और महत्व हैं. चलिए आपको बताते है इस साल कौन सा त्योहार किस दिन मनाया जाएगा.
29 अक्टूबर, धनतेरस
31 अक्टूबर, छोटी दिवाली (नरक चतुर्दशी)
31 अक्टूबर, दिवाली और लक्ष्मी पूजा
2 नवंबर, गोवर्धन पूजा
3 नवंबर, भाई दूज
दिवाली 2024: तिथि और शुभ मुहूर्त
इस वर्ष दिवाली 31 अक्टूबर को है. द्रिक पंचांग के अनुसार, छोटी दीपावली और लक्ष्मी पूजा एक ही दिन मनाई जाएगी. यहां ध्यान रखने योग्य शुभ मुहूर्त हैं:
पूजा का समय
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त शाम 6:52 बजे से रात 8:41 बजे तक
प्रदोष काल शाम 6:10 बजे से रात 8:52 बजे तक
वृषभ काल शाम 6:52 बजे से रात 8:41 बजे तक
अमावस्या तिथि प्रारंभ 31 अक्टूबर को सुबह 6:22 बजे से
अमावस्या तिथि समाप्त:1 नवंबर को सुबह 8:46 बजे
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त – शाम 6:52 बजे से रात 8:41 बजे तक
ये भी पढ़ें-Rahul Uttamnagar Visit: राहुल गांधी ने कराई अजीत से चंपी,कहा-4 शब्द और आंसू हर…