Wednesday, April 2, 2025

रेप केस में गिरफ्तार डायरेक्टर सनोज मिश्रा, वायरल गर्ल मोनालिसा को दिया था फिल्म का ऑफर

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने के बाद डायरेक्टर सनोज मिश्रा सुर्खियों में आ गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताजा अपडेट में उन्हें दिल्ली में रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक छोटे शहर की लड़की ने उन पर बार-बार उसका शोषण करने और कथित तौर पर उसे फिल्म स्टार बनाने का झूठा वादा करने का आरोप लगाया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह पहली बार 2020 में झांसी में रहने के दौरान टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए सनोज मिश्रा से जुड़ी थी। समय के साथ वे अक्सर बात करते रहे और 17 जून 2021 को सनोज मिश्रा ने कथित तौर पर उसे फोन किया और दावा किया कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पर है। जब उसने उससे मिलने से इनकार कर दिया, तो उसने कथित तौर पर धमकी दी कि अगर वह नहीं आई तो वह अपनी जान ले लेगा। 

सनोज मिश्रा गिरफ्तार

उसकी धमकियों से डरकर पीड़िता अगले दिन उससे मिलने के लिए तैयार हो गई। 18 जून 2021 को सनोज मिश्रा कथित तौर पर उसे एक रिसॉर्ट में ले गया, जहां उन्होंने उसे नशीला पदार्थ दिया और उसके साथ मारपीट की। उसकी शिकायत के मुताबिक, उन्होंने अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड किए और विरोध करने पर उन्हें लीक करने की धमकी दी। 

पीड़िता का यह दावा 

पीड़िता ने आगे दावा किया कि सनोज मिश्रा ने कई मौकों पर उसका शोषण किया, शादी के झूठे वादे किए और उसे बरगलाने के लिए फिल्मों में रोल ऑफर किए। 

मोनालिसा को दिया फिल्म का ऑफर

बता दें कि सनोज मिश्रा हाल ही में मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने को लेकर चर्चा में आए थे। यह वही लड़की है जो महाकुंभ मेला 2025 के दौरान वायरल हुई थी। इस आयोजन में माला बेचते हुए मोनालिसा रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थी। जब उसकी तस्वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया तो लोग हर जगह उसके बारे में बात करने लगे। मोनालिसा के वायरल होने के तुरंत बाद खबरें सामने आईं कि उन्हें फिल्म का ऑफर मिला है। कुछ दिनों बाद सनोज मिश्रा ने पुष्टि की कि वह उन्हें अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में कास्ट कर रहे हैं। उन्होंने उन्हें एक्टिंग की ट्रेनिंग भी देनी शुरू कर दी। सनोज उन्हें कई इवेंट में ले जाते देखे गए। सनोज मिश्रा ने पिछले कुछ सालों में कई फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें 'गांधीगिरी', 'राम की जन्मभूमि', 'लफंगे नवाब', 'धरम के सौदागर' और 'काशी टू कश्मीर' शामिल हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news